कानपुर : पूरे देश में रामनवमी की गजब धूम देखने को मिली. इसी क्रम में इस बार रामलला का जन्मोत्सव कानपुर के भव्य इस्कॉन मंदिर में शानदार तरीके से मनाया गया. मंदिर प्रांगण में सुबह से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.
कानपुर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में रामलला के जन्मोत्सव पर बुधवार सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. सबसे पहले प्रभु श्रीराम का, लक्ष्मण जी और हनुमान जी का चांदी के कलशों से जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद रंग-बिरंगे फूलों से उनका अभिषेक कर उनकी पूजा-अर्चना की गई. इसके साथ ही गोविंद प्रभु ने रामचंद्र के आध्यात्मिक गुणों का वर्णन किया.
मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. प्रभु राम के स्वागत में मंदिर प्रांगण में 108 विशिष्ट प्रकार की रंगोलिया भी बनाई गईं. इसमें जय श्री राम की भव्य रंगोली भी बनाई गई. देर शाम मंदिर प्रांगण में रामलीला का मंचन एवं रामायण नृत्य भी बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया गया.