उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में ग्राम पंचायतों की होगी बम्पर कमाई, अब प्री वेडिंग शूट से होगी रुपयों की बरसात - UTTARAKHAND PRE WEDDING SHOOT

pre wedding shoot: आगरा के राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड से आए अधिकारियों ने प्री वेडिंग शूट से ग्राम पंचायत की कमाई का कॉन्सेप्ट शेयर किया.

photo credit- Etv Bharat
प्री वेडिंग शूट से ग्राम पंचायत की कमाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 4:24 PM IST

आगरा:उत्तर प्रदेश से अलग होकर बने उत्तराखंड राज्य में प्री वेडिंग शूट से ग्राम पंचायतें अच्छी कमाई कर रही हैं. आगरा में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड के टिहरी जिले से आए पंचायतीराज विभाग के अधिकारी और ग्राम प्रधान ने प्री वेडिंग शूट से ग्राम पंचायत की कमाई का कॉन्सेप्ट शेयर किया. जिसमें, यूपी के पंचायतीयराज अधिकारी भी दिलचस्पी ले रहे हैं. प्री वेडिंग शूट प्रजेंटेशन के दौरान यूपी के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे थे. यूपी के कई जिलों में ये कॉन्सेप्ट तो ग्राम पंचायतों को मालामाल कर सकता है. इसमें आगरा, मथुरा और प्रदेश के तमाम जिले शामिल हैं. वहां पर कपल्स खूब प्री वेडिंग शूट कराने पहुंचते हैं. इससे अच्छी कमाई हो सकती है.

ईटीवी भारत ने यूपी की ग्राम पंचायतों की प्री वेडिंग शूट से कमाई को लेकर पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर से बात की तो, उन्होंने कहा कि ये कॉन्सेप्ट अच्छा है. आगरा की बात करें तो ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, एत्मादउददौला स्मारक, रामबाग स्मारक, सिकंदरा स्मारक पर प्री वेडिंग शूट की व्यवस्था है. जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति और शुल्क देकर की जाती है. लेकिन, शहर और देहात में कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर लोग घूमने जाते हैं. वहां पर प्री वेडिंग शूट तक करते हैं. ऐसे में इन जगहों को ग्राम पंचायत विकसित करके प्री वेडिंग शूट से कमाई की जा सकती हैं.

जिला पंचायतीराज अधिकारी और मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दी जानकारी (VIDEO CREDIT- ETV BHARAT)
पंचायतीराज अधिनियम में इसका प्रावधान: उत्तराखंड के टिहरी गढवाल के जिला पंचायतराज अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा खान ने बताया, कि मैं जब गांव में गया तो मैंने देखा कि गांव में प्री वेडिंग शूट हो रहा था. जिस पर ग्राम प्रधान से बात की. उनसे पूछा कि यहां पर जो गंदगी हो रही है. उसे कौन साफ करेगा. इस पर ग्राम प्रधान ने कहा, कि हमें करानी होती है. इस पर मैंने ग्राम प्रधान को उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम की धारा 46 की उपधारा छह में ये प्रावधान हैं. जो रिसोर्ट, मंडप और अन्य गतिविधि में यदि गंदगी होती है, तो उस पर टैक्स लगाएं. शुरू में दिक्कत हुई. लोगों ने आनाकानी की. पहली साल में एक लाख रुपये की ग्राम पंचायत की कमाई हुई. अब 24 लाख रुपये की कमाई हो रही है. इसके साथ ही वहां का पलायन रुक गया है. युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिला है. जो टैक्स लगाया है. उससे ही ग्राम पंचायत में काम कराया है. उत्तराखंड में ये पूरा कॉन्सेप्ट लागू किया जा चुका है.

2018 में शुरू किया, अब 25 लाख तक की कमाई:टिहरी गढवाल के जिला की ग्राम पंचायत सिरासू के ग्राम प्रधान प्रीतम सिंह राना ने बताया, कि 2018 में हमने पहले प्री वेडिंग शूट कराने आने वाले कपल्स पर 500 रुपये का टैक्स लेना शुरू कर दिया. कोरोना के बाद 2022 में ये रकम 1000 रुपये कर दी है. अभी की बात करें तो हर सप्ताह में 50 से 60 हजार से अधिक की इनकम होती है. साल में करीब 24 से 25 लाख रुपये की आय आज प्री वेडिंग शूट से हो रही है. प्री वेडिंग शूट पर लगाए टैक्स से ही हर स्थान पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं. जिसमें बैंच, ओपन जिम, चिल्ड्रेन पार्क, सीसी मार्ग, सोलर पैनल लाइट, सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अन्य काम शामिल हैं. इसके साथ ही दूसरे अन्य प्री वेडिंग शूट के स्थान भी विकसित किए गये हैं.


आगरा में रुकनता ग्राम प्रधान ने दिया था ये प्रपोजल:आगरा के जिला पंचायतीराज अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि, रुकनता के ग्राम प्रधान ने सूर सरोवर स्थित कीठम झील में प्री वेडिंग का प्रपोजल लेकर आए थे. जिसे हमने आगे शेयर किया था. लेकिन, अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. कार्यशाला से हमने बहुत सीखा है. इसमें विभागीय अधिकारी और मंत्री से विचार विमर्श करके आगरा में भी ये शुरू करेंगे. आगरा की बात करें, तो प्री वेडिंग के हिसाब से बहुत अच्छा जिला है. यहां पर जहां ताजमहल है तो देहात की बात करें तो बाह, बटेश्वर, पिनाहट, रुनकता, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य जगह हैं. इनमें जो ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आते हैं. हम विभागीय अधिकारी और मंत्री से मिलकर आगरा में इसे शुरू करेंगे.


कार्यशाला में कई कांन्सेप्ट अच्छे रखे गए:पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया, कि कार्याशाला में हर प्रदेश ने अपने अपने प्रोजेक्ट और कॉन्सेप्ट रखे हैं. जिससे ग्राम पंचायत की आय बढ़ाई जाए. कार्याशाला में उत्तराखंड के प्री वेडिंग शूट को लेकर जन जाग्रति बेहद जरूरी है. इस पर जो भी प्रपोजल आएंगे. उन पर विचार किया जाएगा.


यह भी पढ़े-आगरा और आसपास के जिलों में होगा मछली पालन, ये है पूरा प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details