उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में ग्राम पंचायत सचिव ने बच्चों को दी सजा; गुस्साए परिजनों ने जमकर किया हंगामा, स्कूल पहुंची पुलिस - AGRA NEWS

परिजनों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचीं खैरागढ़ खंड विकास अधिकारी.

आगरा में ग्राम पंचायत सचिव ने बच्चों को दी सजा
आगरा में ग्राम पंचायत सचिव ने बच्चों को दी सजा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 5:56 PM IST

आगरा :जिले के कागारौल थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इसमें स्कूल के बच्चों को सजा के तौर पर धूप में खड़ा किया गया. इसके साथ ही कुछ छात्रों को मुर्गा बनाया गया. इस बात की जानकारी होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि शिक्षक नहीं, ग्राम पंचायत सचिव ने बच्चों को सजा दी थी, जो गलत है. मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी और पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद खैरागढ़ खंड विकास अधिकारी ने स्कूल में जाकर बच्चों से बात की. खैरागढ़ विकास खंड अधिकारी सुष्मिता यादव ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.


वीडियो सामने आने के बाद विभाग में मची खलबली:वीडियो में एक व्यक्ति स्कूल परिसर में हाथ में छड़ी लेकर दिख रहा है. वीडियो में बच्चे हाथ ऊपर करके खडे़ हैं और कुछ छात्रों को स्कूल परिसर में मुर्गा बनाया गया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि मामले का वीडियो सामने आने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे. परिजनों की शिकायत पर खैरागढ़ खंड विकास अधिकारी सुष्मिता यादव भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने स्कूल के बच्चों से पूछताछ की. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्कूल की ड्रेस में जो बच्चे नहीं आए थे, उन्हें ग्राम पंचायत सचिव ने सजा दी थी.

कागारोल थाना प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि ​ग्राम पंचायत सचिव को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया था. सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन इस बारे में किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में बेरहम टीचर; छात्र को पहले जमकर पीटा फिर मैदान में बनाया मुर्गा, जानिए कसूर क्या था? - AZAMGARH NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details