आगरा :जिले के कागारौल थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इसमें स्कूल के बच्चों को सजा के तौर पर धूप में खड़ा किया गया. इसके साथ ही कुछ छात्रों को मुर्गा बनाया गया. इस बात की जानकारी होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि शिक्षक नहीं, ग्राम पंचायत सचिव ने बच्चों को सजा दी थी, जो गलत है. मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी और पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद खैरागढ़ खंड विकास अधिकारी ने स्कूल में जाकर बच्चों से बात की. खैरागढ़ विकास खंड अधिकारी सुष्मिता यादव ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
वीडियो सामने आने के बाद विभाग में मची खलबली:वीडियो में एक व्यक्ति स्कूल परिसर में हाथ में छड़ी लेकर दिख रहा है. वीडियो में बच्चे हाथ ऊपर करके खडे़ हैं और कुछ छात्रों को स्कूल परिसर में मुर्गा बनाया गया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि मामले का वीडियो सामने आने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे. परिजनों की शिकायत पर खैरागढ़ खंड विकास अधिकारी सुष्मिता यादव भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने स्कूल के बच्चों से पूछताछ की. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्कूल की ड्रेस में जो बच्चे नहीं आए थे, उन्हें ग्राम पंचायत सचिव ने सजा दी थी.