गिरिडीह: तारीख 24 अगस्त 2022, जगह जिले का निमियाघाट. यहां के ग्रामीणों को यह सूचना मिली थी कि डुमरी के जेएसएफसी गोदाम के लिए एक ट्रक पर 400 बोरा अनाज लोड हुआ है. अनाज सरिया के एफसीआई गोदाम से लोड हुआ है, जिसकी कालाबाजारी करने की योजना है. योजना है कि अनाज को धनबाद के गोविंदपुर-राजगंज इलाके में बेचना है.
सूचना के बाद ग्रामीण बिनोद महतो के साथ कई लोग एक्टिव हुए, वाहन को खोजा जाने लगा. इस बीच 25 अगस्त की अहले सुबह ग्रामीणों ने ट्रक को धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना इलाके में पकड़ लिया. ट्रक को नेशनल हाइवे पर पकड़ा गया. बाद में ट्रक हरिहरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ट्रक चालक ने दिखाया था गेट पास
जब ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा था तो उस वक्त ट्रक के चालक ने दो गेट पास दिखाया. पहला गेट पास 21 अगस्त 2022 की शाम को 5:50 का था, तो दूसरा गेट पास 25 अगस्त की शाम 5:50 का था. यहां जो चालान मिला था जिसके अनुसार अनाज को जेएसएफसी गोदाम डुमरी जाना था. लेकिन अनाज लदा ट्रक धनबाद पहुंच गया था. उस वक्त भी बिनोद समेत अन्य ग्रामीणों ने एफसीआई गोदाम संचालक (संवेदक ) पर सवाल उठाया था. उस वक्त ग्रामीणों ने तत्कालीन हरिहरपुर थाना पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए थे. यहां सवाल था कि अनाज लदा ट्रक गया कहां. खैर इन सबों के बीच धनबाद पुलिस ने उस वक्त जांच की बात कही थी.
अगस्त 2022 में एक तरफ अनाज लदा ट्रक डुमरी जेएसएफसी गोदाम पहुंचा. इसकी पुष्टि उस वक्त के सहायक गोदाम प्रबंधक ने भी की थी. दूसरी तरफ इसी दौरान गोदाम के इसी संवेदक रामजी पाण्डेय से भी बात की गई थी. उस वक्त रामजी ने भी कहा था कि उनके यहां अनाज लोड नहीं हुआ था.
डीसी के निर्देश पर शुरू हुई थी जांच
चूंकि इस मामले की शिकायत उस वक्त ग्रामीणों ने जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से की थी. मामला सरकारी अनाज से जुड़ा था इसलिए डीसी ने जांच कमेटी गठित की. जांच कमेटी ने गेट पास समेत कई बिंदुओं की पड़ताल की थी. उस वक्त एफसीआई के गोदाम में कार्यरत सरकारी कर्मी ने साफ कहा था कि गेट पास उन्होंने जारी ही नहीं किए हैं. इसके बाद से अधिकारियों के कान खड़े हो गए. 2022 के अगस्त माह में ही ग्रामीणों को आभास हो गया था कि एफसीआई के गोदाम से सरकारी अनाज की हेराफेरी हो रही है. जिसे धनबाद, पश्चिम बंगाल में खपाया जा रहा है.
जेएसएफसी को नहीं मिला अनाज तो जगे एफसीआई के पदाधिकारी