शिमला: राजधानी शिमला में एक सरकारी कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला है. मृतक व्यक्ति शिमला के गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में रहता था. मृतक कर्मचारी सेंट्रल गुड्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत था. मृतक की पहचान 39 वर्षीय रोहित इंदौरा के तौर पर हुई है. रोहित इंदौरा दिल्ली का निवासी था.
मौत के कारणों का नहीं चला पता
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस को वीरवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि छोटा शिमला के गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची. जिसके बाद व्यक्ति को पुलिस ने आनन-फानन में आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. एसपी शिमला ने बताया कि फोरेंसिक लैब जुन्गा की टीम ने भी मौके पर आकर निरीक्षण किया है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.