हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला जॉइंट कमिश्नर का शव, मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा - GOVT EMPLOYEE DIED IN CHOTTA SHIMLA

शिमला के गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में सेंट्रल गुड्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है.

GOVT EMPLOYEE BODY FOUND IN SHIMLA
शिमला में सरकारी कर्मचारी की मौत (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 1:14 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में एक सरकारी कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला है. मृतक व्यक्ति शिमला के गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में रहता था. मृतक कर्मचारी सेंट्रल गुड्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत था. मृतक की पहचान 39 वर्षीय रोहित इंदौरा के तौर पर हुई है. रोहित इंदौरा दिल्ली का निवासी था.

मौत के कारणों का नहीं चला पता

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस को वीरवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि छोटा शिमला के गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची. जिसके बाद व्यक्ति को पुलिस ने आनन-फानन में आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. एसपी शिमला ने बताया कि फोरेंसिक लैब जुन्गा की टीम ने भी मौके पर आकर निरीक्षण किया है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

एसपी संजीव गांधी ने बताया कि रोहित इंदौरा जॉइंट कमिश्नर सेंट्रल गुड्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत था और शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल में किराए के कमरे में रहता था. हालांकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम व फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "शिमला के गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में एक सरकारी कर्मचारी रोहित इंदौरा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा."

ये भी पढ़ें: कार को रिवर्स करते समय बस ने मारी जोरदार टक्कर, अंदर फंस गया चालक, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details