कुल्लू:भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए अवैध कटान की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. इस मामले में उन्होंने सुक्खू सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे राज्य में पनप रहे माफिया तंत्र का स्पष्ट उदाहरण बताया है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में इस अवैध कटान की पुष्टि की गई है. उन्होंने कहा कि लगभग 400 से ज्यादा हरे पेड़ों को नियमों के खिलाफ काटा गया है. ये बेहद गंभीर स्थिति है.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा, "वन विभाग केवल सूखे और गिरे हुए पेड़ों को ही काटने की अनुमति देता है, जबकि यहां हरे-भरे पेड़ों को निशाना बनाया गया है. कटे गए पेड़ों को जिस स्थान पर रखा गया है, वहां पर लगभग दस हजार स्लीपर मिले हैं, जिनमें से 80-85% हरे पेड़ों के हैं. ये स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इस अवैध कार्य में व्यापक स्तर पर अनियमितता हुई है."
गोविंद सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार के कार्यकाल में हर प्रकार का माफिया, चाहे वह शराब माफिया हो, खनन माफिया हो या वन माफिया हो पनप रहा है. इन माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण ये अवैध गतिविधियां बेखौफ होकर कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग