अलवर:कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को रामगढ़ उपचुनाव के प्रचार के दौरान बड़ौदामेव में चुनावी सभा में प्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य सरकार पर एमएसपी का कानून नहीं बनाने, बाजरे की सरकारी खरीद नहीं करने और किसानों के कृषि यंत्रों पर जीएसटी लगाकर धोखा करने का आरोप लगाया. चुनाव प्रचार के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने अंदाज में डांस किया जिसपर लोगों ने हूटिंग की.
डोटासरा ने बीजेपी सरकार और सीएम पर साधा निशाना (ETV Bharat Alwar) डोटासरा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने संकल्प पत्र में किए वादे पूरे नहीं किए. किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 12 हजार करने, बाजरे की सरकारी खरीद करने, युवाओं को नौकरी देने, महंगाई कम करने सहित अनेक वादे किए, लेकिन इनमें से एक भी वादा भाजपा सरकार पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि वादे पूरे करना तो दूर, बल्कि प्रदेश के कृषि मंत्री किसानों की नीयत ही खराब बता दी.
पढ़ें:राइजिंग राजस्थान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, डोटासरा बोले- जनता की आंखों में झोंकी जा रही धूल
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के को-ऑपरेटिव बैंकों के लोन माफ किए, तब भाजपा ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो किसानों के को-ऑपरेटिव बैंकों का ही नहीं राष्ट्रीयकृत बैंकों के लोन भी माफ कर देते. प्रदेश में अब भाजपा की सरकार है, लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों की बात दूर को-ऑपरेटिव बैंकों के लोन भी माफ नहीं किए. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों को पूरी बिजली नहीं दे पा रही है. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को पागल हाथी की संज्ञा दी.
पढ़ें:Rajasthan: डोटासरा ने बताया उपचुनाव में भाजपा का स्कोर, मदन दिलावर को लेकर कही ये बड़ी बात
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वे सुबह नाश्ता कर हेलीकॉप्टर में बैठते हैं और भ्रमण, भाषण और भ्रमित करते हैं. ईआरसीपी मुददे पर मुख्यमंत्री पर भ्रमित करने का आरोप लगाया और कहा कि वे एमओयू होने की बात करते हैं, लेकिन वह एमओयू है कहां. यमुना का पानी लाने की बात करते हैं, लेकिन राजस्थान के किसानों के हितों के साथ कुठाराघात किया है.