डोटासरा ने सीपी जोशी पर किया पलटवार (ETV Bharat Jaipur) जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीपी जोशी के बयान पर पर पलटवार किया है. वहीं, भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि राहुल गांधी के मांसाहार बनाने के वीडियो वायरल हुए हैं. कांग्रेस के कई नेता भी बीफ का समर्थन करते हैं. दरअसल, सीपी जोशी ने एक सभा में कहा था कि गोमांस खाने वाले संसद में भगवान शिव की तस्वीर लाते हैं.
डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी के मास्टर हैं. इनके पास खुद का कोई विजन नहीं है. काम करने को नहीं है. सीपी जोशी क्या बोलते हैं. अगर उनमें थोड़ा बहुत भी दम है, तो वो दूसरी बार सांसद बने हैं. उनको केंद्र में मंत्री बनाते. यहां प्रदेशाध्यक्ष हैं. यहां भी कोई न कोई जिम्मेदारी मिलती. पार्टी चाहती तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता था. उन्हें तो बस अनर्गल बयान देना है और देश में नफरत फैलानी है.
पढ़ें:कोयले पर रार: सीएम भजनलाल और छत्तीसगढ़ सीएम के बयानों में विरोधाभास, कांग्रेस ने किया दावों पर पलटवार - contradiction in the statements
उनको तो बस आग फैलानी है:डोटासरा ने कहा, उन्हें लोगों की परेशानियों से और देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को ऐसी बयानबाजी बंद करनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि आपने कभी सुना कि सीपी जोशी ने राजस्थान की कोई आवाज लोकसभा में उठाई हो या राजस्थान के लिए विशेष पैकेज की मांग प्रधानमंत्री से की हो. उनको तो बस आग फैलानी है और सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को खराब करना है.
पढ़ें:डोटासरा बोले- बजट में किले-महल की बात, गरीब का जिक्र नहीं, शिक्षा क्षेत्र को डेढ़ लाइन में समेट दिया - Rajasthan Budget 2024
कांग्रेस नेता करते हैं बीफ का समर्थन-बालमुकुंदाचार्य: वहीं, भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी कभी सनातनियों और हिंदुओं को हिंसक कहते हैं. कभी उनके मांसाहार बनाने के वीडियो आते हैं. कांग्रेस नेताओं ने कई बार कहा है कि वे बीफ का समर्थन करते हैं. जब-जब देश की बात आती है, तो ये आंदोलन करते हैं. ये गोमाता के हत्यारों को बचाने की बात करते हैं. क्या ये गंदी राजनीती करना चाहते हैं. ये देश में रहकर देश और देशवासियों के शत्रु बने हुए हैं. राम मंदिर की चर्चा आई तो ये खिलाफ थे. राम मंदिर का निमंत्रण आया तो उन्होंने ठुकराया.