जमशेदपुर:झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सड़क मार्ग से होते हुए जमशेदपुर के बिरसानगर क्षेत्र अंतर्गत हुरलुंग बस्ती स्थित पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. राज्यपाल के आगमन को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पूर्वी सिंहभूम जिला के हुरलूंग पंचायत भवन में कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की पूजा पात्रा की छह माह की बेटी सुमिती पात्रा को खीर खिलाकर राज्यपाल ने अन्नप्राशन की परंपरा को पूरा किया. साथ ही उन्होंने छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इसके अलावा गुब्बारे उड़ाकर नशा मुक्त अभियान की शुरुआत की.
राज्यपाल ग्रामीणों से सीधा संवाद के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया कि केंद्र सरकार जो भी योजना चला रही है, इसका लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं. इस दौरान हुरलूंग पंचायत के ग्रामीणों ने राज्यपाल के समक्ष विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अपनी समस्याओं को रखा. एक ग्रामीण महिला का कहना है कि आवेदन करने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और शिकायत के दौरान रो पड़ी. राज्यपाल ने सभी की शिकायत सुनने के बाद जिला उपायुक्त और डीडीसी को तत्काल समस्या दूर करने का निर्देश दिया.