झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले के पीएम 1 रुपया भेजते थे तो 85 पैसा गायब रहता था, अब जनता को मिल रहा पूरा लाभ: राज्यपाल - Governor visit to Jamshedpur - GOVERNOR VISIT TO JAMSHEDPUR

Santosh Gangwar Visit to Jamshedpur. झारखंड के राज्यपाल कोल्हान दौरे के दौरान जमशेदपुर के सुदूर ग्रामीण इलाके का दौरा किया. जहां परिसम्पति का वितरण कर ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान एक बुजुर्ग ग्रामीण महिला रोते हुए अपनी समस्या सुनायी. जिसपर राज्यपाल ने जिला उपायुक्त और डीडीसी को तत्काल समस्या दूर करने का निर्देश दिया.

governor-talked-to-villagers-regarding-government-yojana-in-jamshedpur
राज्यपाल ने ग्रामीणों से बातचीत की (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 6:07 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सड़क मार्ग से होते हुए जमशेदपुर के बिरसानगर क्षेत्र अंतर्गत हुरलुंग बस्ती स्थित पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. राज्यपाल के आगमन को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पूर्वी सिंहभूम जिला के हुरलूंग पंचायत भवन में कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की पूजा पात्रा की छह माह की बेटी सुमिती पात्रा को खीर खिलाकर राज्यपाल ने अन्नप्राशन की परंपरा को पूरा किया. साथ ही उन्होंने छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इसके अलावा गुब्बारे उड़ाकर नशा मुक्त अभियान की शुरुआत की.

राज्यपाल का बयान (ETV BHARAT)

राज्यपाल ग्रामीणों से सीधा संवाद के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया कि केंद्र सरकार जो भी योजना चला रही है, इसका लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं. इस दौरान हुरलूंग पंचायत के ग्रामीणों ने राज्यपाल के समक्ष विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अपनी समस्याओं को रखा. एक ग्रामीण महिला का कहना है कि आवेदन करने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और शिकायत के दौरान रो पड़ी. राज्यपाल ने सभी की शिकायत सुनने के बाद जिला उपायुक्त और डीडीसी को तत्काल समस्या दूर करने का निर्देश दिया.

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि मैं आप लोगों की समस्या को जानने और इस पर बात करने आया हूं. उन्होंने कहा कि पहले के प्रधानमंत्री कहते थे 1 रुपये भेजने पर 15 पैसा आम लोगों तक पहुंचता है, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 रुपये भेजते हैं और उसका पूरा लाभ आम जनता को मिलता है. राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम काफी अच्छा है. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ आपको मिल पा रहा है कि नहीं, हमें यह जानने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें:सरायकेला के रुगड़ी बाजार में राज्यपाल संतोष गंगवार का संवाद कार्यक्रम, चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों का ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा

ये भी पढ़ें:राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रामगढ़ और हजारीबाग का किया दौरा, जनता से संवाद कर योजनाओं की ली जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details