मंडी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के सुंदरनगर स्थित भवन को एमएलएसएम कॉलेज को दिए जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन से सारी रिपोर्ट मांगी है. यूनिवर्सिटी की प्रति कुलपति प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
बता दें कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं. प्रदेश सरकार द्वारा सुंदरनगर स्थित भवन को एमएलएसएम कॉलेज को दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन इसे देने के मूड में नहीं है. यही कारण है कि शिमला में यूनिवर्सिटी के उप कुलपति और प्रति कुलपति ने राज्यपाल से मिलकर इस विषय को प्रमुखता से रखा था.
एसपीयू की प्रति कुलपति प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने कहा, "राज्यपाल ने इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए सारी रिपोर्ट मंगवाई है. उनके आगामी आदेशों तक यथास्थिति बरकरार रखने को कहा गया है. राज्यपाल के आगामी आदेशों के तहत ही कार्रवाई की जाएगी. सुंदरनगर भवन में एसपीयू का एग्जामिनेशन विंग चल रहा है. वहां बहुत सा रिकॉर्ड रखा हुआ है. अभी हाल ही में केंद्र से पीएम उषा योजना के तहत जो ग्रांट मिली थी, उसका फर्नीचर भी खरीद लिया गया है. जो कि जल्द ही वहां पहुंचने वाला है. ऐसे में भवन को खाली करना संभव नहीं है".