झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भगवान बिरसा की 150वीं जयंती, राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि - BIRSA MUNDA ANNIVERSARY

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Birsa Munda Anniversary
भगवान बिरसा को नमन करते राज्यपाल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Nov 15, 2024, 1:29 PM IST

रांची: आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस अवसर पर राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा को श्रद्धाजंलि दी.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर राजभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद राज्यपाल ने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यपाल ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के कोकर स्थित समाधि स्थल पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

भगवान बिरसा को नमन करते राज्यपाल (ईटीवी भारत)

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. मातृभूमि के प्रति उनका साहस, संघर्ष और समर्पण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देता है.

इससे पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया एक्स पर झारखंड स्थापना दिवस को लेकर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से सुशोभित एवं खनिज सम्पदा से परिपूर्ण इस राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि, राज्य की निरंतर प्रगति तथा समृद्ध झारखंड की कामना की है.

साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने कहा कि यह विशेष दिवस हमारे जनजातीय समाज के अद्वितीय योगदान, उनकी वीरता और सांस्कृतिक धरोहर के सम्मान का प्रतीक है.

वहीं बिरसा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कोकर स्थित समाधि स्थल और बिरसा चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीर पुरुषों की धरती है. आज हम वीर पुरुष भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती मना रहे हैं, इस अवसर पर मैं झारखंड वासियों और पूरे आदिवासी समूह को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

भगवान बिरसा को नमन करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)
भगवान बिरसा को नमन करते सीएम हेमंत सोरेन और भाजपा के पूर्व सांसद (ईटीवी भारत)

इधर, आज सुबह से ही बिरसा समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. भगवान बिरसा अमर रहे के नारों के बीच राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस अवसर पर भगवान बिरसा को याद करते हुए पूर्व सांसद समीर उरांव ने कहा कि हमारे समाज के ऐसे वीर पुरुष की जयंती पर हम सभी को गर्व है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आदिवासी दिवस के इस अवसर पर हम सभी को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, क्यों होती है इनकी पूजा, यहां जानिए

24 साल का हुआ झारखंड, स्थापना दिवस आज, चुनावी सरगर्मियों के बीच फीका हुआ जश्न

झारखंड स्थापना दिवस, राष्ट्रपति, पीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयंती पर भगवान बिरसा को किया नमन

Last Updated : Nov 15, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details