झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा के मामले में झारखंड देशभर में सबसे पीछे हैः राज्यपाल - CONVOCATION PROGRAM IN JAMSHEDPUR

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में झारखंड सबसे पीछे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2025, 5:38 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी ने कम समय में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. लेकिन उच्च शिक्षा में झारखंड देश भर में सबसे पीछे है.

जमशेदपुर के सिदगोड़ा क्षेत्र में स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने संथाल जनजाति की वीरांगना फूलो मुर्मू और झानो मुर्मू के नाम से बने छात्रावास भवन का उद्धघाटन कर दामोदर सिनेट हॉल का उद्धघाटन किया. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल संतोष गंगवार के अलावा सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्राचार्य और जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता मौजूद रहे.

जानकारी देते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)

मौके पर राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई स्मारिका का विमोचन किया. स्मारिका में 18 राइजिंग स्टार का जिक्र है, जिन्होंने खेल जगत में नाम प्रतिष्ठा हासिल की है. समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने साइंस की मुस्कान महतो को ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट के खिताब से सम्मानित किया. वहीं पीजी की छात्रा सौमिनी दास को डॉ रेखा झा एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से सम्मानित कर 32 छात्राओं को गोल्ड मेडल पहना का सम्मानित किया है.

अपने संबोधन में महिला यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. 1962 में जेआरडी टाटा द्वारा शहर के बीच में महिला कॉलेज को स्थापित करने में अपना योगदान दिया गया. ये कॉलेज आज यूनिवर्सिटी बन गई है जो गर्व की बात है. उन्होंने स्वर्गीय रतन टाटा के व्यक्तित्व को याद कर उन्हें नमन किया.

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जरिए महिला सशक्तिकरण को सम्मान दिया है. वहीं राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान छात्राओं पर गर्व किया और कहा कि जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी बेहतर कार्य कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में झारखंड आज भी देशभर में सबसे पीछे है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस विश्वविद्यालय में कुलपति नहीं है, जल्द ही उसे पूरा किया जाएगा, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बात हुई है.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल संतोष गंगवार ने फहराया तिरंगा, महापुरुषों के बलिदान और त्याग को किया याद

Republic Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया झंडोत्तोलन

झारखंड का पहला महिला विश्वविद्यालय का भवन बनकर तैयार, जानिए क्या-क्या है खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details