जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी ने कम समय में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. लेकिन उच्च शिक्षा में झारखंड देश भर में सबसे पीछे है.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा क्षेत्र में स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने संथाल जनजाति की वीरांगना फूलो मुर्मू और झानो मुर्मू के नाम से बने छात्रावास भवन का उद्धघाटन कर दामोदर सिनेट हॉल का उद्धघाटन किया. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल संतोष गंगवार के अलावा सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्राचार्य और जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता मौजूद रहे.
मौके पर राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई स्मारिका का विमोचन किया. स्मारिका में 18 राइजिंग स्टार का जिक्र है, जिन्होंने खेल जगत में नाम प्रतिष्ठा हासिल की है. समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने साइंस की मुस्कान महतो को ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट के खिताब से सम्मानित किया. वहीं पीजी की छात्रा सौमिनी दास को डॉ रेखा झा एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से सम्मानित कर 32 छात्राओं को गोल्ड मेडल पहना का सम्मानित किया है.
अपने संबोधन में महिला यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. 1962 में जेआरडी टाटा द्वारा शहर के बीच में महिला कॉलेज को स्थापित करने में अपना योगदान दिया गया. ये कॉलेज आज यूनिवर्सिटी बन गई है जो गर्व की बात है. उन्होंने स्वर्गीय रतन टाटा के व्यक्तित्व को याद कर उन्हें नमन किया.