राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'आजादी से ठीक पहले कांग्रेस ने अखंड भारत के नारे पर लड़ा था चुनाव, क्या हमें अखंड भारत मिला?': राज्यपाल बागड़े - Indian Youth Parliament - INDIAN YOUTH PARLIAMENT

भारतीय युवा संसद के 27वें सत्र का रविवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने शुभारंभ किया. उद्घाटन भाषण को संबोधित करते हुए राज्यपाल बागड़े ने कहा कि आजादी से ठीक पहले हुए पार्लियामेंट चुनाव में दो ही पार्टियां थी, कांग्रेस और मुस्लिम लीग. कांग्रेस ने अखंड भारत के नारे पर वह चुनाव लड़ा था, लेकिन क्या हमें अखंड भारत मिला.

INDIAN YOUTH PARLIAMENT
राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 2:05 PM IST

भारतीय युवा संसद को संबोधित करते राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : भारतीय युवा संसद के 27वें सत्र का रविवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने शुभारंभ किया. उद्घाटन भाषण को संबोधित करते हुए राज्यपाल बागड़े ने कहा कि आजादी से ठीक पहले हुए पार्लियामेंट चुनाव में दो ही पार्टियां थीं, कांग्रेस और मुस्लिम लीग. कांग्रेस ने अखंड भारत के नारे पर वह चुनाव लड़ा था, लेकिन क्या हमें अखंड भारत मिला?

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. ऐसे में युवा संसद का आयोजन खुशी की बात है. देश के सर्वोच्च सदन को संसद कहते हैं. संसद की पुरानी इमारत ब्रिटिश राज में बनी थी. पहले राज कोलकाता से चलता था. 1921 में नई दिल्ली में संसद भवन का काम शुरू हुआ था. उस समय 80 लाख रुपए लागत आई थी. आजादी के लिए युवा क्रांतिकारियों ने लंबा संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले लोकसभा चुनाव में अखंड भारत के नारे पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था, लेकिन क्या हमें अखंड भारत मिला? उस समय कांग्रेस और मुस्लिम लीग दो ही पार्टियां थी.

पढे़ं.'लोकतंत्र के लिए मजबूत युवा जरूरी, संविधान कागजों का पुलिंदा नहीं, भारतीय समाज की हर समस्या का समाधान' : यूटी खदिर - World Democracy Day 2024

बाबा साहेब जहां से चुने गए, वो पाकिस्तान में :उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जिस क्षेत्र से चुनाव जीतकर संसद में आए थे. बंटवारे के बाद उनका क्षेत्र पाकिस्तान में चला गया, इसलिए वे इसके सदस्य नहीं रहे. बाबा साहेब की जरूरत को देखते हुए कई सदस्य सरदार पटेल से मिले. इस पर एक सदस्य का इस्तीफा लेकर बाबा साहेब को उनकी जगह चुनाव लड़ाया गया.

1971 तक एकसाथ होते थे लोकसभा-विधानसभा चुनाव :राज्यपाल ने वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहले आम चुनाव 1952 में हुए थे. 1952 से 1971 तक देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ होते थे. देश में 1971 में मध्यावधि चुनाव के बाद से लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग होने लगे. अब एक बार फिर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ करवाने की कवायद पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र भूभाग का टुकड़ा नहीं, बल्कि विचारधारा, परंपरा और संस्कृति से राष्ट्र बनता है. भारत सबसे पुराना और आदर्श राष्ट्र है. हमारे यहां लोकतंत्र सर्वोपरि है. दूसरों का छीनना हमारी परंपरा नहीं है. इसलिए भारत ने कभी विस्तारवाद की नीति का समर्थन नहीं किया.

पीएम मोदी की नीतियों को सराहा :राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. हमें देश को नंबर वन बनाना है, इसलिए 2047 तक भारत को विश्व का नंबर एक देश बनाने की संकल्पना की गई है. इसमें युवाओं की अहम भागीदारी होगी. उन्होंने कहा, कोविड के समय दुनियाभर में आशंका जताई गई कि इससे भारत में काफी मौतें होंगी, लेकिन सरकार के प्रयासों से जल्दी वैक्सीन बनी. इससे न केवल देश में लोगों की जान बची, बल्कि बाकि देशों को भी वैक्सीन दी गई.

पढे़ं.न्यूनतम लागत, अधिक उपज, उच्च गुणवत्ता और स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्राकृतिक खेती अपनाना जरूरी: राज्यपाल बागड़े - Governor on Natural farming

पीएम ने रुकवाया रूस-यूक्रेन का युद्ध :उन्होंने कहा कि आज भारत की विश्व में साख बढ़ी है. बाहरी देशों में हमारे मंत्रियों का सम्मान से स्वागत होता है. यूक्रेन-रूस युद्ध के समय विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री ने कॉल कर युद्ध रुकवा दिया. यह ताकत भारत ने आज बनाई है. ताकतवर को ही लोग पहचानते हैं, लेकिन ताकत का उपयोग गलत काम के लिए नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति के प्रणेता थे, जिनका कहना था कि बहती हुई नदी का प्रवाह जब खंडित होता है तो पानी खराब हो जाता है. युवाओं को भी विचारों का प्रवाह बनाए रखना चाहिए.

दुनिया की किसी ताकत से लोकतंत्र को खतरा नहीं: देवनानी :राजस्थान विधानसभा के स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा, भारत में लोकतंत्र की जड़ें प्राचीनतम हैं. कुछ साथी कहते हैं कि लोकतंत्र को खतरा है. इससे पीड़ा होती है. दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए भारत में लोकतंत्र को खतरा हो ही नहीं सकता. सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन लोकतंत्र हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि समानता का भाव विकसित करने और युवा पीढ़ी को संसदीय परंपराओं का बोध करवाने में यह कार्यक्रम कारगर साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश के सामने भी कई चुनौतियां हैं. इनसे निपटने के लिए हमें अपनी क्षमता बढ़ानी पड़ेगी. लोकतंत्र में सहभागिता हो इसके लिए शत-प्रतिशत वोटिंग जरूरी है.

महिला सुरक्षा के लिए आगे आएं युवा: सौम्या गुर्जर :जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने स्वागत भाषण में अतिथियों और युवा संसद के प्रतिभागियों का अभिनंदन किया. उन्होंने युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे जयपुर ग्रेटर नगर निगम के अभियानों की भी जानकारी दी. उन्होंने कोलकाता रेप केस का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा.

पढ़ें.राज्यपाल ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, बोले- पिछड़े क्षेत्रों को चिह्नित कर स्कूल खोले जाएं - Rajasthan Governor Haribhau Bagde

युवाओं को शॉर्टकट से बचना चाहिए: खादिर :कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यूटी खादिर ने कहा कि युवा देश की उम्मीद है. तीन दिन के इस कार्यक्रम में युवाओं को अपना ज्ञानवर्धन करने का भरपूर मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज लोग शॉर्टकट अपनाने से नहीं चूक रहे हैं. चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी रास्ता क्यों नहीं अपनाना पड़े. युवाओं को इससे बचना चाहिए. समाज को मजबूत बनने के लिए युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल नेताओं और अधिकारियों के मजबूत होने से देश मजबूत नहीं हो सकता, बल्कि विद्यार्थियों के मजबूत होने से देश मजबूत होगा.

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी और कर्नाटक विश्वविद्यालय के स्पीकर यूटी खादिर बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने की. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. भारतीय युवा संसद के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया.

Last Updated : Sep 15, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details