राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के राज्यपाल बोले- जो डर गए थे वे आज दूसरे धर्म में हैं, जो नहीं डरे वे आज भी हिंदू हैं - HARIBHAU BAGDE

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है. ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जाना चाहिए.

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का बयान (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 7:36 PM IST

झुंझुनू : जिले के एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का भाषण अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "जो हिंदू डर गए थे, वे आज दूसरे धर्म में हैं, जो नहीं डरे, वे आज भी हिंदू हैं."राज्यपाल ने बिजयनगर में हुई घटना पर छात्राओं की हिम्मत बढ़ाते हुए यह बयान दिया. उन्होंने एक समाज से जुड़े लोगों को टारगेट किए जाने पर नाराजगी भी जताई. राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और ऐसी घटनाओं को कतई सहन नहीं किया जाना चाहिए.

बिजयनगर की घटना पर दिया बयान :ब्यावर जिले के बिजयनगर में छात्राओं के साथ हुई घटना के मामले को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इस मुद्दे पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि लड़कियों को अपनी हिम्मत बढ़ाने की जरूरत है. यदि कोई लड़कियों की ओर टेढ़ी नजर से देखे, तो उसे सहन नहीं किया जाए. उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "लड़कियां आगे आकर बोलें कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे."

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (ETV Bharat Jhunjhunu)

इसे भी पढ़ें-बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : उपमुख्यमंत्री बैरवा बोले- मामले में भजनलाल सरकार सख्त, नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को

राज्यपाल ने यह भी कहा कि बिजयनगर में जिन लड़कियों को ब्लैकमेल किया गया, वे सभी हिंदूवादी संगठन से जुड़ी हुई थीं, इसलिए उन्हें टारगेट किया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदूवादी संगठनों से जुड़ना कोई पाप नहीं है. यदि लोगों को इस कारण टारगेट किया जाएगा, तो सरकार और प्रशासन भी चुप नहीं बैठेगा और उचित कार्रवाई करेगा.

जिला अधिकारियों के साथ बैठक :इस कार्यक्रम से पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर पूरी ताकत से रोक लगाने पर जोर दिया. इसके बाद उन्होंने स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि भी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details