उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्री देव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह में 21 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को मिली उपाधियां, 81 स्टूडेंट ने पाया गोल्ड मेडल - SRIDEV SUMAN UNIVERSITY CONVOCATION

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वर्ष 2022-23 के स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान कीं, राष्ट्रीय हित में सेवा करने की शपथ दिलाई

SRIDEV SUMAN UNIVERSITY CONVOCATION
श्री देव सुमन विवि दीक्षांत समारोह (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2024, 9:47 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 10:58 AM IST

ऋषिकेश:श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए. दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह: कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वर्ष 2022-23 के स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के 21 हजार 230 छात्रों को उपाधियां प्रदान की. इसके अलावा स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में उच्चतम अंक पाने वाले 81 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया. स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को श्री देव सुमन गोल्ड मेडल देकर उनकी पीठ थपथपाई. मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उपाधि लेने और स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्रों को राष्ट्रीय हित में सेवा करने की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे हैं. हर साल छात्रों को उपाधि देकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं.

श्री देव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को मिली उपाधियां (VIDEO- ETV Bharat)

गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों को दी बधाई: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं और पाठ्यक्रम चलाए जाएं, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उपाधि और गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना के साथ बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की का 24वां दीक्षांत समारोह, बांटी गई 2,513 उपाधियां
Last Updated : Nov 20, 2024, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details