देहरादून (उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 9वां दिन है, आज कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं होंगी. जिसमें तीरंदाजी, शूटिंग, पुरुष फुटबॉल, महिला बीच वॉलीबॉल, रोइंग खेल और कैनो स्लैलम अहम हैं. आपको आज के इवेंट्स और उनकी टाइमिंग के बारे में विस्तार से बताते हैं. जिसमें तमाम प्रदेशों के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे.
तीरंदाजी मुकाबला: आज 10.30 पर महिला तीरंदाजी का मुकाबला बॉन्ज मेडल के लिए खेला जाएगा. उसके बाद 10.45 पर पुरुष तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी. 11 बजे तीरंदाजी का मिक्स टीमों का मुकाबला होगा. 11.50 पर पुरुष तीरंदाजी का मुकाबला बॉन्ज मेडल के लिए खेला जाएगा. 2.30 बजे महिला गोल्ड मेडल के लिए मुकबला होगा, 2.45 पर पुरुषों का गोल्ड मेडल के लिए प्रतियोगिता होगी. 3.00 बजे तीरंदाजी के लिए मिक्स टीमों का मुकाबला होगा. 3.20 पर महिलाएं गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगी. 3.45 बजे पुरुषों का गोल्ड के लिए मुकाबला होगा. 4.30 पर मेडल सेरेमनी होगी.
राइफल और पिस्टल स्पर्धा: राष्ट्रीय खेलों में आज महिला एयर पिस्टल का फाइनल मुकाबला 9.30 से 10 बजे तक खेला जाएगा. 11.30 से 12.30 तक एयर पिस्टल का मिक्स मुकाबला होगा. 10 बजे से 11.30 तक 50 MM के लिए पुरुष राइफल मुकाबला होगा.
लॉन बॉल मुकाबला: नेशनल गेम्स में आज 10 बजे से 1 बजे तक नेशनल लॉन बॉल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 2 बजे से 3.30 तक मेडल सेरेमनी होगी.
फुटबॉल प्रतियोगिता: हल्द्वानी में आज 9 बजे आज विनर ग्रुप A V/S रनरअप ग्रुप B के बीच फुटबॉल मैच का मुकाबला होगा. वहीं 2 बजे विनर ग्रुप B V/S रनरअप ग्रुप A के बीच प्रतियोगिता होगी.
लॉन बॉल्स गेम प्रतियोगिता: 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज 10 बजे से 1 बजे तक लॉन बॉल्स का मुकाबला होगा. 2 बजे से 2.30 तक मेडल सेरेमनी होगी.
रोइंग खेल प्रतियोगिता: राष्ट्रीय खेलों में रोइंग खेल प्रतियोगिता 8 बजे से स्टार्ट होगी. जिसमें तमाम खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-इतिहास रचने की कगार पर उत्तराखंड, फाइनल में पहुंची बैडमिंटन की दोनों टीमें, आज होगी गोल्ड की 'जंग'
ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर मणिपुर, सर्विसेज ने भी दिखाया दम, 9वें नंबर पर उत्तराखंड