विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटनाःस्कूलों में समय को लेकर केके पाठक के आदेश पर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के सदस्यों ने वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सदस्यों के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने सदन में सदस्यों को आश्वासन दिया है कि स्कूल का समय बदला जाएगा. उन्होंने केके पाठक के फैसले को गलत ठहराया.
"स्कूल का समय 9 बजे से 5 बजे किया गया था, लेकिन हमने सुबह 10 बजे से 4 बजे तक करने के लिए कहा था. यदि नहीं माना होगा तो आज ही केके पाठक को बुलाकर हम बात करेंगे"- नीतीश कुमार, सीएम
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा मुद्दाःमुख्यमंत्री ने राजद सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले तो आप ही लोग थे साथ, लेकिन आप लोगों ने कभी नहीं कहा. यदि आप लोग पहले कहते तो उसी समय इसको बदल देते. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सदन में खड़े होकर बोल रहे थे, तो उस समय विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा था और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी नियोजित शिक्षकों के एक प्रश्न को लेकर जवाब दे रहे थे.
स्कूलों समय में बदलाव के मुद्दे पर हंगामाः राजद के ललित यादव ने भी नियोजित महिला शिक्षकों के चाइल्ड केयर लीव को लेकर सवाल किया था. विपक्षी विधायकों ने नियोजित शिक्षकों की छुट्टियों, सक्षमता परीक्षा और स्कूलों के समय में बदलाव के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. विजय चौधरी के जवाब के बाद मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया और सदस्यों को आश्वासन दिया है कि अब स्कूल का समय सुबह 10 बजे से 4 तक होगा.
केके पाठक ने किया था समय में बदलावः आपको बता दें कि पिछले महीने ही केके पाठक ने स्कूल के समय में बदलाव किया था. उन्होंने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में रहने का आदेश जारी किया था. इसे लकेर राज्यभर में शिक्षकों ने विरोध जताया था. इसके बाद आज मंगलवार को विधानसभा में भी यह मुद्दा विपक्षी नेताओं ने उठाया. आरजेडी नेताओं के हंगामे के दौरान ही नीतीश कुमार ने कहा कि हमको नहीं मालूम था, अगर अभी तक समय में बदलाव नहीं हुआ है तो इस पर केके पाठक से बात करेंगे.
ये भी पढ़ेंःबजट सत्र में आज से विभागीय अनुदान पर चर्चा, केके पाठक के आदेशों के खिलाफ विपक्ष का हंगामा