मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड के दक्षिणी छपरा बहास स्थित उच्च विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृति नहीं मिलने और विद्यालय की समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों ने स्कूल के सामने वाली सड़क को जाम कर वहां आगजनी कर दी. साथ ही स्कूल प्रशासन से जल्द छात्रवृति देने की मांग की.
प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी:मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों के बढ़ते प्रदर्शन को देख स्कूल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. जिसके बाद थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तो पहुंचे, लेकिन छात्रों की शिकायत सुनकर थानाध्यक्ष भी लौट गए. बता दें कि आज यानि शनिवार से ही 9वीं की वार्षिक परीक्षा शुरु होने वाली थी.
घंटों बाधित रहा बाईपास रोड: मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय खुलने के बाद से ही विद्यार्थी एकजूट होकर हंगामा करने लगे. कई घंटे तक विद्यालय परिसर रणक्षेत्र बना रहा. लेकिन इस दौरान शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. छात्रों ने सड़क को जाम कर आगजनी की और जमकर नारेबाजी किया, जिस कारण सुगौली छपरा बहास बाईपास रोड घंटों बाधित रहा और दोपहर तक छात्रों की पढ़ाई बाधित रही.