साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में उत्तरवाहिनी गंगा किनारे शनिवार को राजकीय माघी मेला की शुरुआत हुई. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. इस दौरान राजमहल सांसद विजय हांसदा और राजहमल विधायक अनंत ओझा मौजूद थे.
उपायुक्त हेमंत सती, एसपी कुमार गौरव ने बारी बारी से सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. मेले के उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने गंगा किनारे पहुंचकर पूजा अर्चना की. मां गंगा को नमन कर झारखंड वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. मंत्री बादल पत्रलेख व उत्पाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि झारखंडवासियों के हक की लड़ाई के लिए सिबू सोरेन ने काफी संघर्ष किया. उन्होंने बिहार से झारखंड को अलग किया, ताकि यहां के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंच सके. लोगों को योजनाओं का हक मिल सके.
इसलिए पहली बार 2019 में झारखंड के लोगों ने गठबंधन सरकार को मौका दिया. आज झारखंड में जितना काम हुआ उतना पूर्व की सरकार ने नहीं किया. हमने अबुआ आवास, एसटी एससी को 50 साल पूरा होने पर पेंशन लागू किया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया. किसानों को नई नई योजनाओं से लाभान्वित किया. आज झारखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्किल से जोड़ने का प्रयास किया. इस तरह राजमहल सांसद और मंत्री ने राजकीय माघी मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और इन मिनी कुंभ मेला में भीड़ को देख कहा कि सरकार आने वाले समय में अधिक सुविधा देगी.