चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक सरकारी विभागों की भर्तियां (Government jobs in Haryana) खोलने सहित उन्हें पूरा करने में जुटी है. इसी दिशा में अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 4/2024 के तहत ग्रुप 56-57 की लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. ग्रुप-56 की लिखित परीक्षा 10 अगस्त 2024 को होगी, जबकि ग्रुप-57 की लिखित परीक्षा 11 अगस्त 2024 को ली जाएगी.
आयोग की वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची: ग्रुप 56-57 की लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. आयोग द्वारा अपनी लिखित परीक्षा के संबंध में तैयारी रखने की सलाह भी दी गई है.
पारदर्शिता से होगी भर्ती: आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि सभी भर्तियां समय पर पूरी करना तय किया गया है. इसके लिए आयोग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य सभी भर्तियां पारदर्शिता एवं समानता के सिद्धांत पर आयोजित करवाने का है, ताकि योग्य युवा उम्मीदवार नौकरी हासिल कर सकें.