Merry Christmas 2024 Wishes : 25 दिसंबर को क्रिसमस है. इस ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें क्रिसमस के मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं.
क्रिसमस की दीजिए बधाई : भारत में किसी भी त्योहार पर बधाई ना दी जाए तो उसे अधूरा माना जाता है. ऐसे में क्रिसमस के मौके पर भी बधाई देने का चलन है. ऐसे मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो कहिए इन प्यार भरे मैसेज से मैरी क्रिसमस -
- जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स, जिंगल ऑल द वे, व्हॉट फन इट इस टू राइड, इन ए होर्स ओपन स्लेज, Merry Christmas
- क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लाएं खुशियां अपार, सांता क्लॉज आए आपके द्वार, शुभकामनाएं आप करिए स्वीकार, Merry Christmas
- सांता क्लॉज लाए आपके लिए उपहार, जीवन में आपको मिले बस प्यार ही प्यार, सब करें आपको ढेर सारा दुलार, क्रिसमस आपका हो जाए गुलज़ार, Merry Christmas
- वी विश यू ए मैरी क्रिसमस, वी विश यू ए मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर, गुड टाइडिंग्स वी ब्रिंग टू यू एंड योर किन, वी विश यू ए मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर
- क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार ही बहार, हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार, मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार, Merry Christmas
- क्रिसमस खुशी है, क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस उमंग है, क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस की शुभकामनाएं, Merry Christmas
- चांद ने बिखेरी अपनी चांदनी, तारों ने सजा दिया आसमान, आया त्यौहार प्यार और अमन का, क्रिसमस खूब मनाओ धूमधाम, Merry Christmas
- सबके दिलों में हो प्यार, आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हज़ार, आपके जीवन में आ जाए बहार, मुबारक हो क्रिसमस का त्यौहार, Merry Christmas
- ना कार्ड भेज रहे हैं, ना फूल भेज रहे हैं, सच्चे दिल से आपको क्रिसमस विश भेज रहे हैं, Merry Christmas
- हो-हो-हो, Merry Christmas
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : जिंगल बेल-जिंगल बेल, वीडियो और लिरिक्स के साथ गुनगुनाए क्रिसमस का ये ख़ास गीत
ये भी पढ़ें : "वी विश यू ए मैरी क्रिसमस", वीडियो और लिरिक्स के साथ सीखिए कैसे गाना है ये पूरा गीत
ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर क्यों सजाया जाता है क्रिसमस-ट्री, क्या है क्रिसमस ट्री का इतिहास ?