ETV Bharat / state

मणिपुर में शहीद हुए बीएसएफ जवान का रोहतक में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, भारत माता के नारों से गूंजा गांव - SHAHID BSF JAWAN SUNIL

मणिपुर में शहीद हुए रोहतक के जवान की शहादत पर किलोई गांव को फक्र है. नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

Sahid Sunil
शहीद सुनील अमर रहे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 9:04 PM IST

रोहतकः मणिपुर के इंफाल में उग्रवादी हमले में शहीद बीएसएफ के 46 वर्षीय जवान सुनील का मंगलवार को रोहतक जिले के किलोई गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, एसडीएम रोहतक आशीष वशिष्ठ, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद सहित पुलिस, प्रशासनिक व सेना के अधिकारियों के अलावा शहीद के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Sahid Sunil
शहीद सुनील (File Pic)

15 दिन पहले छुट्टी से लौटा थाः शहीद सुनील 18 साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुए थे. बीएसएफ में जाने से पहले सुनील पहलवानी करते था. आये दिन वे पहलवानी में हिस्सा लेते थे. परिजनों ने बताया कि 15 दिन पहले वे छुट्टी बिताने के बाद वापस इंफाल पोस्टिंग पर गए थे. शहीद के भाई सतवेंद्र हुड्डा ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे सेना के अधिकारियों ने भाई के शहीद होने के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मैंने उनके यूनिट में फोन किया तो वहां के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की. सतवेंद्र हुड्डा ने बताया कि परिवार में उनकी दो बेटियां हैं. एक बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है. दूसरी 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि उग्रवादी हमले से एक दिन पहले परिवार के लोगों से उनकी बातचीत भी हुई थी. जब भी उन्हें समय मिलता था, वे घर-परिवार के लोगों से बातचीत करते थे.

शहीद सुनील अमर रहे (Etv Bharat)

मंगलवार को हुआ अंतिम संस्कारः सोमवार देर रात ही सेना के जवान शहीद सुनील के पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव किलोई में पहुंच गये थे. मंगलवार सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, एसडीएम आशीष वशिष्ठ सहित अन्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें कि सुनील की शहादत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया था. सभी लोग शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लगातार उनके घर पर पहुंच रहे हैं.

Sahid Sunil
शहीद सुनील को सलामी देते जवान (Etv Bharat)
Sahid Sunil
शहीद सुनील के परिजनों को तिरंगा सौंपते सेना के अधिकारी (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

हरियाणा का CRPF जवान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - JIND CRPF JAWAN NARENDRA KUMAR

रोहतकः मणिपुर के इंफाल में उग्रवादी हमले में शहीद बीएसएफ के 46 वर्षीय जवान सुनील का मंगलवार को रोहतक जिले के किलोई गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, एसडीएम रोहतक आशीष वशिष्ठ, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद सहित पुलिस, प्रशासनिक व सेना के अधिकारियों के अलावा शहीद के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Sahid Sunil
शहीद सुनील (File Pic)

15 दिन पहले छुट्टी से लौटा थाः शहीद सुनील 18 साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुए थे. बीएसएफ में जाने से पहले सुनील पहलवानी करते था. आये दिन वे पहलवानी में हिस्सा लेते थे. परिजनों ने बताया कि 15 दिन पहले वे छुट्टी बिताने के बाद वापस इंफाल पोस्टिंग पर गए थे. शहीद के भाई सतवेंद्र हुड्डा ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे सेना के अधिकारियों ने भाई के शहीद होने के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मैंने उनके यूनिट में फोन किया तो वहां के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की. सतवेंद्र हुड्डा ने बताया कि परिवार में उनकी दो बेटियां हैं. एक बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है. दूसरी 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि उग्रवादी हमले से एक दिन पहले परिवार के लोगों से उनकी बातचीत भी हुई थी. जब भी उन्हें समय मिलता था, वे घर-परिवार के लोगों से बातचीत करते थे.

शहीद सुनील अमर रहे (Etv Bharat)

मंगलवार को हुआ अंतिम संस्कारः सोमवार देर रात ही सेना के जवान शहीद सुनील के पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव किलोई में पहुंच गये थे. मंगलवार सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, एसडीएम आशीष वशिष्ठ सहित अन्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें कि सुनील की शहादत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया था. सभी लोग शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लगातार उनके घर पर पहुंच रहे हैं.

Sahid Sunil
शहीद सुनील को सलामी देते जवान (Etv Bharat)
Sahid Sunil
शहीद सुनील के परिजनों को तिरंगा सौंपते सेना के अधिकारी (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

हरियाणा का CRPF जवान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - JIND CRPF JAWAN NARENDRA KUMAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.