उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Jobs:3 महीने की शार्ट नौकरीः 520 वैकेंसी, दिसंबर-जनवरी तक काम, इस डेट तक ही होंगे आवेदन

डूडा की ओर से निकाली गई अस्थायी नौकरी, कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए

government job up 520 duda sarkari naukri vacancy rojgar prayagraj kumbh 2025 latest samachar
यूपी सरकार देने जा रही शार्ट रोजगार. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 6:43 AM IST

प्रयागराजःमहाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां तेज हो गईं हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस बार महाकुंभ में करीब 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देजनर सभी सरकारी विभागों ने तैयारियां तेज कर दी है. आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को भी पदों (Government Job) पर नियुक्त किया जा रहा है. इसी के चलते विभागों ने 3 महीने की संविदा पर आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर दिए है. इसी कड़ी में डूडा ने भी आवेदन आमंत्रित किए हैं.

520 पदों के लिए आवेदन मांगेः जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की तरफ से 520 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. महाकुम्भ के दौरान 120 टीपर और 40 कॉम्पैक्टर को चलाने के लिए 480 वाहन चालक 16 हेल्पर और 24 सुपर वाइजर की जरूरत है.जिसके जिला नगरीय विकास अभिकरण की तरफ से आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसके लिए अभ्यर्थियों को डूडा में ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.इस अस्थायी नौकरी के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है.

दिसंबर से जनवरी तक का अप्वाइटमेंट होगाःप्रयागराज में महाकुम्भ 2025 के दौरान मेला क्षेत्र में साफ सफाई और संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के लिए 3 शिफ्ट के लिए 120 टीपर और 40 कॉम्पैक्टर को चलाने के लिए युवाओं की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए 480 वाहन चालक और 16 हेल्पर के साथ ही उनकी निगरानी के लिए 24 सुपरवाइजर की नियुक्ति की जानी है. डूडा की तरफ से फिलहाल 3 महीने के लिए दिसम्बर से जनवरी तक के लिए 520 युवाओं को अस्थायी नौकरी दी जाएगी.

कैसे और कहां करें आवेदनःइस अस्थायी नौकरी के लिए युवाओं को प्रयागराज में डूडा के म्योहाल चौराहे स्थित कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म लेकर भरकर 100 रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ जमा करना होगा. इसके साथ ही पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड की फ़ोटो, 2 पासपोर्ट साइज की फोटो, बैंक पास बुक की कॉपी के साथ ही सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण की कॉपी लगाना होगा.

वाहन चालक लाइसेंस की कॉपी लगाएंःइसके साथ ही वाहन चालक के पद के लिए आवेदन करने वालों के लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति भी लगानी होगी.डूडा प्रयागराज की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव की तरफ से विज्ञप्ति जारी करके युवाओं से आवेदन करने के लिए अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details