चंबा: स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला मुख्यालय चंबा में सरकारी कर्मचारी को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. शुक्रवार को मिली शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने इस कारवाई को अंजाम दिया है. बहरहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कारवाई आरंभ कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट कॉरपोरेशन कार्यालय चंबा के सहायक प्रोग्रामर एवं प्रभारी को विजिलेंस विभाग की टीम ने 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. दरअसल चंबा शहर के हटनाला निवासी अंकित वर्मा ने स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के समक्ष रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि वो हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट कॉरपोरेशन के तहत मास्टर ट्रेनर के तौर पर कार्य कर रहा था, जिसके लिए उसे तीन महीने का 90,000 रुपए मेहनताना भी दिया गया है. इस मेहनताने की एवज में आरोपी कर्मचारी उससे 30,000 रूपए रिश्वत की मांग कर रहा है. लिहाजा 18,000 रूपए पर सहमति बन गई थी.