उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हायर एजुकेशन का हब बनेगा देहरादून, 900 बीघा जमीन पर तैयार होगी एजुकेशन सिटी, नामी इंस्टीट्यूट्स ने दिखाई दिलचस्पी - Dehradun education city plan - DEHRADUN EDUCATION CITY PLAN

Uttarakhand Education Hub, Dehradun Education Hub, Dehradun Education City: स्कूलिंग के लिए पहले से फेमस देहरादून को अब हायर एजुकेशन का हब बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए शासन स्तर पर काम भी शुरू हो गया है. जल्द ही एजुकेशन सिटी का रोड मैप तैयार किया जाएगा. देहरादून जिला मुख्यालय के पास ही 900 बीघा जमीन पर एजुकेशन सिटी डवलप करने की तैयारी की जा रही है.

dehradun
हायर एजुकेशन का हब बनेगा देहरादून (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2024, 8:07 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 10:19 PM IST

देहरादून: स्कूली शिक्षा के लिए मशहूर देहरादून को अब एजुकेशन हब बनाने की तैयारी हो रही है. जिले के डाकपत्थर क्षेत्र में एजुकेशन सिटी स्थापित करने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी ने काम करना शुरू कर दिया है और देश के कई नामी शैक्षणिक संस्थानो को देहरादून जिले की इस एजुकेशन सिटी में लाने के प्रयास हैं.

रोड मैप किया जा रहा तैयार:देहरादून के डाकपत्थर क्षेत्र में इन दिनों 900 बीघा जमीन पर एजुकेशन सिटी स्थापित करने का रोड मैप तैयार हो रहा है. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी को हायर कर लिया गया है और एजुकेशन हब बनाने के लिए इस क्षेत्र को विकसित करने पर काम हो रहा है.

हायर एजुकेशन का हब बनेगा देहरादून (ETV Bharat)

बड़े संस्थानों पर भी सरकार का फोकस: बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतर रैंक रखने वाले शैक्षणिक संस्थानो को ही तवज्जों देने के मूड में है. बता दें कि देहरादून पहले ही स्कूली शिक्षा के लिए देश भर में मशहूर है. ऐसे में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के साथ कंपटीशन की तैयारी कराने वाले बड़े संस्थानों पर भी सरकार का फोकस है. फिलहाल राज्य सरकार ने डाक पत्थर के एक बड़े क्षेत्र में एजुकेशन सिटी के प्रोजेक्ट को लाने का मन बना लिया है.

कई शैक्षणिक संस्थानों ने दिलचस्पी दिखाई:खास बात यह है कि हाल ही में इन्वेस्टर समिट के दौरान भी शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े एमओयू साइन किए गए थे, जिससे जाहिर है कि उत्तराखंड में कई शैक्षणिक संस्थान दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि सरकार के सामने तमाम शैक्षणिक संस्थाओं को लाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती लैंड बैंक की है, जिसके लिए तमाम विभागों की जमीनों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं.

उधर सर्विस सेक्टर पॉलिसी में सरकार ने सब्सिडी का भी प्रवधान रखा है, ताकि तमाम संस्थान उत्तराखंड आने के लिए अपनी ज्यादा रुचि रखें. डाकपत्थर क्षेत्र में मौजूद जमीन को एजुकेशन सिटी बनाने को लेकर चल रहे इस प्लान पर कई तरह की संशय की स्थिति भी दिखाई दे रही है.

नियोजन सचिव ने दी जानकारी:बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी को यह भू-खंड देने की तैयारी है, लेकिन नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए यह स्पष्ट किया कि अब तक किसी भी कंपनी को भूखंड नहीं दिया गया है. सरकार की योजना इस क्षेत्र में एजुकेशन सिटी तैयार करने की है और ऐसे में उन बड़े संस्थानों को ही एजुकेशन सिटी में जगह दी जाएगी जो राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंकिंग पर मौजूद है.

देहरादून से विकासनगर क्षेत्र के बीच कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन स्थापित हो चुके हैं. ऐसे में यह पूरा इलाका शैक्षणिक माहौल के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. लिहाजा सरकार भी इस क्षेत्र की विशेष पहचान को आगे बढ़ते हुए इस एजुकेशन सिटी के रूप में स्थापित करना चाहती है, ताकि उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के छात्र भी यहां स्थापित होने वाले बड़े शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षा ले सके.

देहरादून के ही एक बड़े नामी संस्थान को लाने के लिए भी सहमति बन गई है, अब इस पर आगे की कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस नामी संस्थान की एक ब्रांच इस क्षेत्र में स्थापित होगी, यह नामी संस्थान कई बड़े कंपटीशन की तैयारी करता है.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 3, 2024, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details