देहरादून: स्कूली शिक्षा के लिए मशहूर देहरादून को अब एजुकेशन हब बनाने की तैयारी हो रही है. जिले के डाकपत्थर क्षेत्र में एजुकेशन सिटी स्थापित करने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी ने काम करना शुरू कर दिया है और देश के कई नामी शैक्षणिक संस्थानो को देहरादून जिले की इस एजुकेशन सिटी में लाने के प्रयास हैं.
रोड मैप किया जा रहा तैयार:देहरादून के डाकपत्थर क्षेत्र में इन दिनों 900 बीघा जमीन पर एजुकेशन सिटी स्थापित करने का रोड मैप तैयार हो रहा है. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी को हायर कर लिया गया है और एजुकेशन हब बनाने के लिए इस क्षेत्र को विकसित करने पर काम हो रहा है.
बड़े संस्थानों पर भी सरकार का फोकस: बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतर रैंक रखने वाले शैक्षणिक संस्थानो को ही तवज्जों देने के मूड में है. बता दें कि देहरादून पहले ही स्कूली शिक्षा के लिए देश भर में मशहूर है. ऐसे में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के साथ कंपटीशन की तैयारी कराने वाले बड़े संस्थानों पर भी सरकार का फोकस है. फिलहाल राज्य सरकार ने डाक पत्थर के एक बड़े क्षेत्र में एजुकेशन सिटी के प्रोजेक्ट को लाने का मन बना लिया है.
कई शैक्षणिक संस्थानों ने दिलचस्पी दिखाई:खास बात यह है कि हाल ही में इन्वेस्टर समिट के दौरान भी शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े एमओयू साइन किए गए थे, जिससे जाहिर है कि उत्तराखंड में कई शैक्षणिक संस्थान दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि सरकार के सामने तमाम शैक्षणिक संस्थाओं को लाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती लैंड बैंक की है, जिसके लिए तमाम विभागों की जमीनों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं.