रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर पिरूमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास बनी अवैध मजार को प्रशासन ने तोड़ दिया है. मंगलवार 14 जनवरी को सुबह ही संबंधित विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध मजार को बुलडोजर से तोड़ा.
जानकारी के मुताबिक एनएच विभाग ने अवैध मजार को हटाने के लिए पहले नोटिस भी जारी किया था. नोटिस के बावजूद मजार नहीं हटाई गई, जिसके बाद आज मंगवलार 14 जनवरी को मजार को तोड़ने की कार्रवाई की गई. इस बारे में रामनगर के एसडीएम राहुल शाह ने विस्तार से जानकारी दी.
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि एनएच विभाग काफी समय से इस मजार को हटाने के लिए नोटिस देने की कार्रवाई कर रहा था. बावजूद इसके यहां से मजार को नहीं हटाया गया. जिसके बाद आज उच्चाधिकारियों के आदेश पर मजार को तोड़ा गया. इस दौरान किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, उसके लिए पहले से ही पुलिस बल तैनात किया गया था. बता दें कि इससे पहले भी नेशनल हाईवे-309 रामनगर गर्जिया मार्ग रिंगोडा गांव के पास बनी अवैध मजार को तोड़ा गया था.
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साफ कर चुके है कि उत्तराखंड में धर्म के नाम पर किसी भी तरह का अतिक्रमण और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम के आदेश पर अवैध धार्मिक संरचनाओं पर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें---