उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में पिंक ई रिक्शा चलाएंगी महिलाएं, अब प्रशिक्षण देने की तैयारी - women pink e rikshaw gorkhpur - WOMEN PINK E RIKSHAW GORKHPUR

गोरखपुर की सड़कों पर अब महिलाएं 'पिंक ई-रिक्शा ड्राइव करेंगी.नगर निगम ने महिलाओं के लिए इस स्कीम को तैयार किया है. यह स्कीम उन महिलाओं के लिए कारगर साबित होगी, जो मेहनत करके दो पैसा बतौर ईमानदारी से कमाना चाहती हैं.

Etv Bharat
महिलाएं चलायेंगी पिंक ई रिक्शा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 12:33 PM IST

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

गोरखपुर:बहुत जल्द गोरखपुर शहर की सड़कों पर 'पिंक ई-रिक्शा महिलाएं ड्राइव करेंगी. रोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की प्रक्रिया नगर निगम ने शुरू की है. यह 'पिंक ई-रिक्शा 50 महिलाओ को गोरखपुर नगर निगम के द्वारा दिया जाएगा. 'पिंक ई-रिक्शा के कुल रेट में सरकार महिलाओं को अनुदान भी देगी. शेष बची हुई रकम वह थोड़ा-थोड़ा करके हर दिन के हिसाब से जमा कर सकेंगी.


लाभ पाने वाली महिलाओं को रिक्शा संचालन की ट्रेनिंग भी नगर निगम दिलाएगा. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है. निर्धारित की गई आयु सीमा के ऊपर की महिलाएं पात्रता की श्रेणी में नहीं होंगी. फस्ट फेज में स्कीम का लाभ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ही दिया जाएगा. यह स्कीम उन महिलाओं के लिए कारगर साबित होगी, जो मेहनत करके दो पैसा बतौर ईमानदारी कमाना चाहती हैं.

इसे भी पढ़े-पर्यटन का केंद्र बनेगा गोरखा युद्ध स्मारक, दिखेगी गोरखा रेजीमेंट की शौर्य गाथा, लाइट एंड साउंड शो भी होगा - gorkha war memorial

इस संबंध में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि महिलाएं इस योजना के तहत शहर में इस ई-रिक्शा को चलाकर अपनी कमाई बढ़ा सकेंगी. महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबी महिला बनने की तरफ यह एक मजबूत प्रयास है. अपनी कमाई से महिलाएं थोड़ा पैसा बतौर किस्त भी जमा करेंगी. इस तरह वे महिलाएं बगैर आर्थिक दबाव के रोजगार से जुड़ जाएंगी. स्कीम सक्सेस हुई तो सेकंड फेज में अन्य महिलाओं को भी लाभ दिया जाएगा.

नगर आयुक्त बताया कि सेकंड फेज की स्कीम में यह काम शुरू होने की अभी कोई डेट तय नहीं है. स्कीम और आदेश आने के बाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इसके के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. नगर निगम के 80 वार्ड में प्रमुख रूप से 40 वार्ड पूरी तरह से शहरी हैं. जिसके बीच में यह पिंक ई रिक्शा महिलाएं चलाएंगी. इस ई- रिक्शा में महिलाएं ही बैठेंगी. ऐसा प्रयास महिला ड्राइवर करेंगी. जिससे महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का भी एहसास हो सकेगा. उन्होंने कहा, कि इसके आवेदन के साथ महिलाओं को रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वह सुरक्षित ड्राइविंग करें.

यह भी पढ़े-गोरखपुर में बन रही अब तक की सबसे ऊंची 14 मंजिली हाईटेक टाउनशिप; 1 करोड़ तक के लग्जरी फ्लैट्स - Two big townships in Gorakhpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details