गोरखपुर: रविवार 4 फरवरी 20000 युवाओं को नौकरी के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की योगी सरकार की पहल पर इस दिन बड़ा रोजगार मेला मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में लग रहा है. इस आयोजन से लोगों को दोहरा लाभ मिल रहा है. एक ओर इनके जरिए, जहां कंपनियों को एक जगह योग्य मानव संसाधन उपलब्ध होगा, तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी मिल जायेगी. इस रोजगार मेले में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उपस्थित रहेंगे.
योगी सरकार के मिशन रोजगार के अंतर्गत रविवार (4 फरवरी) को गोरखपुर में 'ऑन द स्पॉट जॉब मेगा इवेंट' का नजारा देखने को मिलेगा. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में स्थानीय से लेकर बहुराष्ट्रीय स्तर तक की कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेंगी. तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में रोजगार का बहार लाने वाले इस मेले में, एक ही स्थान पर एक ही दिन करीब 20 हजार युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
इसे भी पढ़े-बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
मेले में प्रतिभाग करने के लिए करीब 150 कंपनियों के आने की उम्मीद है. मेला परिसर में कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. गोरखपुर में सीएम योगी की उपस्थिति में आयोजित हुए पांच वृहद रोजगार मेलों के जरिये अब तक 32923 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक अन्य अन्य रोजगार मेलों में 7176 युवा सेवायोजित हो चुके हैं.
रविवार पूर्वाह्न से आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले को लेकर जिला प्रशासन, सेवायोजन कार्यालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मिलकर सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हैं. अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को एमएमएमयूटी परिसर में स्टाल लगाने को स्थान का आवंटन किया जा रहा है. पंजीकरण से छूटे अभ्यर्थियों के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की जा सकती है. रोजगार मेले में अभी तक कंपनियों की तरफ से दर्शाई गई रिक्तियों के अनुसार कक्षा आठ उतीर्ण से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर और सामान्य हाई स्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं.
आयोजन तिथि चयनित अभ्यर्थियों की संख्या
9-10 जून 2018 2358
14 जनवरी 2019 5484
2 सितंबर 2020 3480
3 अगस्त 2022 5153
22 अक्टूबर 2023 16448
कुल योग 32923
डीएम और अन्य अफसरों को रोजगार मेले में अधिकाधिक युवाओं को लाए जाने की जिम्मेदारी दी गई है. कमिश्नर ने कहा कि इसमें आने वाले युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रोजगार मेले में हर जिले से एक-एक नोडल अधिकारी भी तैनात करें. कमिश्नर ने बताया कि वृहद रोजगार मेले में टाटा, हनीबेल, डिक्स सहित कई कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा.
यह भी पढ़े-34 कंपनियों ने 446 युवाओं को दी नौकरी, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे