उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लंदन आई से बड़ा गोरखपुर आई बनाने का रास्ता साफ, रामगढ़ ताल में 15 किलोमीटर दूर से आयेगी नजर - London Eye in Gorakhpur - LONDON EYE IN GORAKHPUR

लंदन आई के तर्ज पर गोरखपुर आई के बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसे रामगढ़ ताल में बनाया जाएगा. यह करीब 15 किलोमीटर दूर से नजर आयेगी. इसकी ऊंचाई करीब 151 मीटर हो सकती है.

Photo Credit- ETV Bharat
लंदन में टेम्स नदी के तट पर 135 मीटर ऊंचा कैंटिलीवर ऑब्जर्वेशन व्हील है (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 6:21 PM IST

गोरखपुर: लंदन आई के तर्ज पर 'गोरखपुर आई' के बनने का रास्ता साफ हो गया है. रामगढ़ ताल में इसे स्थापित किया जाएगा जहां देश से दुनिया में इसकी अद्भुत छंटा बिखरेगी. इसकी वजह से पर्यटन के नक्शे पर गोरखपुर की आभा और निखरेगी. बीते सात साल में पर्यटन के नक्शे पर गोरखपुर तेजी से उभरा है. इस निखार का माध्यम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुआ रामगढ़ताल बनेगा.

जीडीए बोर्ड की बैठक में प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) रामगढ़ताल तट पर, लंदन आई के तर्ज पर एक विशालकाय अवलोकन झूला स्थापित करने जा रहा है, जिसे गोरखपुर आई नाम दिया गया है. लंदन में टेम्स नदी में स्थापित लंदन आई की तर्ज पर इसे बनाया जाएगा. जीडीए बोर्ड की बैठक में गोरखपुर आई बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है.

रामगढ़ताल क्षेत्र में बनेगा गोरखपुर आई:रामगढ़ताल क्षेत्र में गोरखपुर आई एक स्थायी निवेश होगा. 15 किलोमीटर की दूरी से लोगों को यह विशालकाय झूला नजर आएगा. गोरखपुर आई में बैठकर लोग ताल की खूबसूरती के साथ शहर की विहंगम छटा भी देख सकेंगे. गोरखपुर आई की परिकल्पना लंदन आई की तर्ज पर की गई है. लंदन में टेम्स नदी के तट पर 135 मीटर ऊंचा कैंटिलीवर ऑब्जर्वेशन व्हील है जबकि गोरखपुर में बनने वाले व्हील की ऊंचाई 151 मीटर रखने का प्रस्ताव है.

रामगढ़ ताल में बनेगी गोरखपुर आई (Photo Credit- ETV Bharat)

जीडीए ने कंसल्टेंट एजेंसी के प्रस्ताव मांगे: यदि ऐसा हुआ तो गोरखपुर आई, लंदन आई से भी विशाल होगा. गोरखपुर आई बनाने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी के चयन के लिए जीडीए की तरफ से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया गया है. दो अगस्त को आखिरी बिड खुलने की उम्मीद है. आरएफपी के लिए कुछ माह पूर्व हुई प्री-बिडिंग बैठक में कुछ विदेशी कम्पनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.


बढ़ेंगे पर्यटक, खुलेंगे रोजगार के नए द्वार:पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुंबई के मरीन ड्राइव सरीखी पहचान अर्जित कर चुका रामगढ़ताल क्षेत्र, पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है. इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक हो चुकी है. लेक क्वीन नाम से ताल में क्रूज चल रहा है, तो जल्द ही यहां पर्यटकों को 'फ्लोट' नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलने जा रही है. अब आने वाले समय में गोरखपुर आई बन जाने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी, साथ ही रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे.

ये भी पढ़ें-आजम खान को बड़ी राहत, डूंगरपुर प्रकरण के एक मामले में कार्ट ने किया बरी, अब तक दो में मिली सजा, चार में दोष मुक्त - Big relief to Azam Khan

Last Updated : Jul 31, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details