गोरखपुर : हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए गोरखपुर एम्स आगामी समय में बड़ा सहारा बनेगा. प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज के साथ, लखनऊ और दिल्ली की दौड़ लगाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को इससे काफी राहत मिलेगी. बहुत जल्द एम्स में कैथ लैब और कार्डियोलॉजी इन पेशेंट डिपार्टमेंट, कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की जाएगी. इसमें मरीजों की देखभाल का पूरा इंतजाम होगा. वहीं इसके पूर्व यहां हृदय रोग के इलाज के लिए ओपीडी की शुरुआत सिंगल डॉक्टर के सहारे शुरू हो गई है.
कैथ लैब की सुविधा के साथ बहुत जल्द दो और डॉक्टरों की तैनाती की प्रकिया अंतिम चरण में है. इस सुविधा को विकसित करने के लिए यहां हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. प्रवीण चंद्रा निरीक्षण कर इसके लिए मार्गदर्शन दे चुके हैं. इसके बाद एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण ने इस पर काम तेज कर दिया है. उनका कहना है कि हृदय रोग के 2 विशेषज्ञ डॉक्टर बहुत जल्द ज्वाइन करने वाले हैं. इससे एम्स में दिल संबंधी बीमारियों का बेहतर इलाज हो सकेगा.
अत्याधुनिक कार्डियोलॉजी यूनिट की स्थापना पर काम शुरू :डॉ. प्रवीण चंद्रा वरिष्ठ कार्डियोलॉजी सर्जन हैं. उनके सलाह और निर्देशन में एम्स गोरखपुर में कैथ लैब की स्थापना होगी. उन्होंने हृदय रोगियों के उपचार और अत्याधुनिक सुविधा की जानकारी एम्स प्रशासन को सुझाए हैं. पैरामेडिकल स्टाफ से बातचीत कर भी उनका मार्गदर्शन किया है. अत्याधुनिक कार्डियोलॉजी यूनिट की स्थापना को लेकर उनकी सिफारिश पर एम्स प्रशासन ने काम करना शुरू कर दिया है. इससे पूर्वांचल के मरीजों को आने वाले समय में कार्डियक क्षेत्र में इलाज की बेहतरीन सुविधा प्राप्त होगी.