गोरखपुर :एम्स गोरखपुर डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए शीर्ष रेफरल प्रयोगशाला (एआरएल) बनने वाला राज्य का तीसरा संस्थान बन गया है. यह प्रतिष्ठित मान्यता भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के तहत, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र (NCVBDC) की पहल का हिस्सा है, जिसके तहत एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए शीर्ष रेफरल प्रयोगशाला (ARL) के रूप में मंजूरी दी गई है. एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक प्रो. अजय सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए माइक्रोबायोलॉजी के पूरे विभाग को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा है कि यह शीर्ष रेफरल प्रयोगशाला पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख केंद्र के रूप में काम करेगी, जो आवश्यक सहायता प्रदान करेगी और वेक्टर जनित रोगों से निपटने में राष्ट्रीय प्रयास में योगदान देगी.
डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने का महत्व :डॉ अजय सिंह ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया भारत में चिंता का विषय बन गए हैं. पिछले कुछ वर्षों में इनके मामले बढ़ रहे हैं और ये नए भौगोलिक क्षेत्रों में फैल रहे हैं. दोनों रोग एडीज मच्छर के माध्यम से फैलते हैं और गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं. डेंगू कभी-कभी रक्तस्रावी बुखार और शॉक सिंड्रोम जैसी जानलेवा जटिलताओं का कारण बन सकता है. चिकनगुनिया, हालांकि शायद ही कभी जानलेवा होता है, लेकिन यह जोड़ों में दर्द का कारण बनता है जो महीनों या वर्षों तक बना रह सकता है, जिससे संक्रमित व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ता है. इन बीमारियों के प्रसार को रोकना और नियंत्रित करना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है. इस लड़ाई में प्रभावी निदान और निगरानी महत्वपूर्ण घटक हैं. उन्होंने कहा कि नई स्वीकृत एपेक्स रेफरल प्रयोगशाला की भूमिका समय पर और सटीक निदान प्रदान करना, परिसंचारी वायरस उपभेदों की पहचान करने के लिए सीरो-निगरानी करना और डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों के प्रबंधन में प्रहरी अस्पतालों की क्षमता को बढ़ाना है.
उन्होंने कहा कि स्वीकृत एआरएल निदान, सीरो-निगरानी और क्षमता निर्माण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए एसजीपीजीआई और केजीएमयू लखनऊ सहित अन्य प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर एम्स काम करेगा. एपेक्स लैब प्रहरी निगरानी अस्पतालों (एसएसएच) को बैकअप सहायता प्रदान करने, गुणवत्तापूर्ण प्रयोगशाला सेवाएं सुनिश्चित करने और परिसंचारी डेंगू वायरस उपभेदों की निगरानी में सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह उपलब्धि क्षेत्र में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा और अनुसंधान सुविधाएं प्रदान करने और वेक्टर जनित रोगों को नियंत्रित करने के व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य मिशन में योगदान देने के लिए संस्थान के चल रहे प्रयासों में एक बड़ा कदम है.