गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में हुए भीषण सड़क हादसेमें दो लोगों की मौत हो गयी. ये हादसा सिधवलिया थाना इलाके के सदौवां गांव के पास NH-27 पर हुआ, जब सीमेंट से भरा एक बेकाबू ट्रक ऑल्टो कार में पलट गया. हादसे में सिधवलिया थाने में तैनात महिला डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी और उनके ड्राइवर की मौत हो गयी.
गोपालगंज जा रही थीं सतिभाः जानकारी के मुताबिक सिधवलिया थाना की महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी अपने निजी कार से अपने निजी चालक मंजय कुमार के साथ कोर्ट के संबंधित कार्य के लिए गोपालगंज जा रही थीं.इसी बीच सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव के पास एनएच-27 पर जैसे ही कार पहुंची कि सीमेंट लदा एक ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया.
कार में ही दब गये दोनों लोगः ट्रक पलटने के कारण ऑल्टो कार बुरी तरह दब गयी और कार में बैठी दारोगा के साथ-साथ कार के ड्राइवर की भी दबने से मौत हो गयी. इधर देर शाम तक दारोगा और निजी चालक के लापता होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला कि दारोगा और उनके निजी ड्राइवर की मौत ट्रक के नीचे दबकर हो गयी. इसके बाद देर शाम को क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया जिसमें से दोनों के शव बरामद किए गये. पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल भेजा गया.