बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छापा मारने पहुंची पुलिस के उड़े होश, कमरे में चल रहा था रोमांस, पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार - Gopalganj sex racket - GOPALGANJ SEX RACKET

Sex Racket: गोपालगंज में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. नगर थाना पुलिस की नारायणी टीम ने साधु चौक स्थित नर्सरी के पास स्थित एक मकान में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया. मौके से पति-पत्नी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज सेक्स रैकेट
गोपालगंज सेक्स रैकेट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 7:39 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साधु चौक मोहल्ले मेंसेक्स रैकेट चलाने का पुलिस ने खुलासा किया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने पति-पत्नी समेत चार लोगों को दबोचा है. गिरफ्तार अभियुक्तों सो पुलिस पूछताछ कर रही है.

गोपालगंज में सेक्स रैकट का खुलासा: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के साधू चौक गंगा नर्सरी के पास एक घर में देह व्यापार का धंधा का बहुत दिनों से चल रहा है. सेक्स रैकेट की सूचना मिलते ही नारायणी और थाना टीम छापेमारी की गयी. मौके से चार लोगों को पकड़ा गया. जिसमें दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

छापेमारी में पति-पत्नी सहित चार गिरफ्तार: नगर थानाध्यक्ष इमारक्षत चौहान ने बताया ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. वहीं मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं, जिसके आधार पर देह व्यापार के धंधे से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि साधु चौक मोहल्ले के सरेया वार्ड संख्या छह के एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है.

"गोपालगंज में सेक्स रैकट चलाने को आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस धंधे से जुड़ी दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों सो पुलिस पूछताछ कर रही है."-इमारक्षत चौहान, नगर थानाध्यक्ष

आपत्तिजनक सामान बरामद:उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उस घर का कमरा काफी गंदा और आसपास पान, गुटखा, सिगरेट पीकर फेंका हुआ पाया गया. इससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त घर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जाता है. उन्होंने बताया पहले गिरफ्तार महिला के खिलाफ 2023 में ममाला दर्ज था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details