बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लकड़ी के फर्नीचर की आड़ में हो रही थी तस्करी, पुलिस ने करोड़ों की स्प्रिट के साथ तस्कर को दबोचा - Gopalganj Police Arrested Smuggler - GOPALGANJ POLICE ARRESTED SMUGGLER

Smuggler Arrested In Gopalganj: गोपालगंज पुलिस ने करोड़ों रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर को दबोचा है. साथ ही एक ट्रक को भी जब्त किया है. पुलिस ने तस्कर से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि ट्रक से 18200 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है.

Gopalganj police arrested smuggler
लकड़ी के फर्नीचर की आड़ में हो रही थी तस्करी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 5:27 PM IST

गोपालगंज: होली पर बिहार आ रही शराब की खेप पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस द्वारा लगातार सघन वाहन जांच कर शराब की खेप को बरामद किया जा रहा है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रही है. जहां पुलिस ने लकड़ी के फर्नीचर की आड़ में हो रही स्प्रिट की तस्करी पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ट्रक से करोड़ों रूपये के स्प्रिट को बरामद किया है.

वाहन जांच के दौरान किया जब्त:दरअसल, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्प्रिट से भरी एक ट्रक को बरामद किया गया. बरामद स्प्रिट की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है. वहीं, पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिला के निवासी दिलीप राय के रूप में की गई. पुलिस ने तस्कर से पूछताछ कर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस ने 91 ड्रम स्प्रिट किया बरामद:एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले में होली पर्व को देखते हुए सघन वाहन जांच की जा रही थी. इस दौरान कुचायकोट थाना पुलिस ने NH27 बलथरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो लकड़ी के फर्नीचर के आड़े में छिपा कर रखे गए 91 ड्रम जिसकी मात्रा 18200 लीटर स्प्रिट को बरामद किया गया.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया:वहीं बरामद स्प्रिट के बाद ट्रक चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. स्प्रिट के साथ पकड़े गए ट्रक चालक बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी दिलीप राय बताया जा रहा है, जो स्प्रिट की खेप को चंडीगढ़ से आ रहा था. उसे इस खेप को मोतिहारी पहुंचाना था. इस स्प्रिट से भारी मात्रा में देसी शराब निर्माण कर होली में खपत करने की योजना थी.

"एक ट्रक में लकड़ी के फर्नीचार के अंदर छिपाकर रखें 91 ड्रम, जिसमें कुल 18200 लीटर स्प्रीट था उसे बरामद किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए है. बरामद स्प्रिट की कड़ी बिहार से सटे नेपाल से भी जुड़ रहा है. स्प्रिट के साथ पकड़े गए आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए है. हम इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर रहे है." - स्वर्ण प्रभात, एसपी

इसे भी पढ़े- गोपालगंज पुलिस ने स्प्रिट मामले में 13 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, बलथरी चेकपोस्ट पर पकड़ायी थी स्प्रिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details