बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज पुलिस ने बैंक लूट कांड के अभियुक्त को किया गिरफ्तार, दो जिलों का है इनामी - Gopalganj Crime News

गोपालगंज जिला पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में दो जिलों के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये बदमाश का नाम संजय कुमार महतो है. उस पर गोपालगंज के अलावा सारण जिले की पुलिस ने भी इनाम की घोषणा कर रखी थी. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 7:09 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बैंक लूट कांड मामले में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी संजय कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर पुलिस ने 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. गिरफ्तार बदमाश सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के श्यामपुर राजवाड़ा गांव का रहनेवाला है. पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


ग्रामीण बैंक में हुई थी लूट: गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 6 अप्रैल 2023 को जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी स्थित ग्रामीण बैंक में कुछ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद बैकुण्ठपुर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया. सुराग मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की गई. लेकिन, संजय पुलिस की गिरफ्त से लगातार बच रहा था.

दो जिलों का है इनामीः इसके बाद जिले की पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा की. इस बीच तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर संजय कुमार महतो को STF एवं जिला पुलिस द्वारा अपराध की साजिश करते हुए राजापट्टी बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि इसेके विरुद्ध गोपालगंज एवं सारण जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं. संजय कुमार महतो की गिरफ्तारी के लिए सारण जिला में भी 10,000 का इनाम घोषित है.

"6 अप्रैल 2023 को जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी स्थित ग्रामीण बैंक में कुछ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी मामले में श्यामपुर राजवाड़ा गांव के संजय कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

इसे भी पढ़ें- गोपालगंज का इनामी कुख्यात अपराधी करिमन गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस ने दबोचा, 8 साल से था फरार

इसे भी पढ़ें-गोपालगंज में 14 सालों से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, बहू को जिंदा जलाकर मारने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details