बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में दूसरी पत्नी से विवाद में गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पति पर लगा आरोप - gopalganj woman death - GOPALGANJ WOMAN DEATH

GOPALGANJ WOMAN DEATH: गोपालगंज में 27 साल की विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतका के पति पर ही गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. फिलहाल आरोपी पति पूरे परिवार के साथ फरार है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पढ़िये पूरी खबर,

पति पर पत्नी की हत्या का आरोप
पति पर पत्नी की हत्या का आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 3:59 PM IST

गोपालगंजःजिले के मीरगंज थाना इलाके के सवरेजी गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. बताया जाता है कि शादी के तीन साल बाद बच्चा नहीं होने के कारण पति ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था और इसी विवाद में महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

पूरे परिवार के साथ आरोपी पति फरारः विवाहिता की मौत की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या का आरोपी पूरे परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है. मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि "घर के कमरे से शव बरामद हुआ है.शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."

बच्चा नहीं होने पर पति ने की दूसरी शादीःबताया जाता है कि बरौली थाना इलाके के नऊरी गांव के रहनेवाले कपिल चौधरी ने अपनी बेटी चांदमती की शादी मीरगंज थाना इलाके के सवरेजी गांव के रहनेवाले अखिलेश यादव से की थी. शादी के 3 साल बाद भी चांदमती को बच्चा नहीं हुआ. काफी इलाज के बाद भी फायदा नहीं हुआ तो अखिलेश ने दो साल पहले दूसरी लड़की से शादी कर ली.

ससुराल में रहती थी चांदमतीःदूसरी शादी के बाद पत्नी को लेकर अखिलेश दिल्ली चला गया जबकि उसकी पहली पत्नी चांदमती अपने ससुराल में ही रहने लगी. बताया जाता है कि अखिलेश कुछ दिनों पहले दूसरी पत्नी सहित दिल्ली से वापस आया था. गांव आने के बाद दूसरी शादी को लेकर अखिलेश और चांदमती में विवाद होता रहता था. आरोप है कि इसी विवाद में अखिलेश ने गला दबाकर चांदमती की हत्या कर दी और पूरे परिवार के साथ फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में आरा मशीन में लगी भीषण आग, 12 लाख की संपत्ति जलकर राख - Fire In Gopalganj

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में तिलक समारोह से लौटने के दौरान खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत - Road Accident In Gopalganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details