गोपालगंज: गोपेश्वर कॉलेज के प्रिसिंपल और प्रोफेसरों के साथ एसडीओ-एसडीपीओ के विवाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अब प्रिंसिपल के समर्थन में उतर आए हैं.इसको लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की.
एसडीपीओ-एसडीओ पर मारपीट का आरोपः एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को लिखित आवेदन सौंपा और और हथुआ एसडीपीओ और एसडीओ पर प्रोफसरों के साथ मारपीट का आरोप लगाया.उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि "गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य और कुछ शिक्षकों के साथ हथुआ एसडीपीओ और एसडीओ ने गाली गलौज और मारपीट की ,जिससे कॉलेज के शिक्षक और छात्रों के बीच डर का माहौल है."
शिक्षकों के साथ मारपीट की निंदाः एबीवीपी के छात्रों ने डीएम को दिए गये आवेदन में मारपीट की घटना की निंदा की और लिखा कि"शिक्षा के मंदिर में छात्रों को सही मार्ग देने वाले प्रोफेसर के साथ किए गए कार्य निंदनीय है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की घोर निंदा करता है."