राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गूगल मैप के भरोसे तूंगा के संकरे बाजार में पहुंच गया ट्रेलर, पुलिस ने ऐसे हटवाया - GOOGLE MAP LOCATION

गूगल मैप के भरोसे चल रहा एक ट्रेलर तुंगा कस्बे के संकरे बाजार की सड़कों पर पहुंच गया.

Trailer Entered in Narrow Street
संकरे बाजार में पहुंच गया ट्रेलर (ETV Bharat Bassi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2025, 7:17 PM IST

बस्सी (जयपुर): आधुनिक तकनीक कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन सकती है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार सुबह तूंगा कस्बे में देखने को मिला. यहां एक ट्रेलर गूगल लोकेशन के भरोसे चलते हुए गलती से स्टेट हाईवे को छोड़कर मुख्य बाजार में घुस गया. ट्रेलर तूंगा कस्बे के संकरे बाजार में पहुंच गया, इस दौरान दुकानों के आगे खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को निकालने की कोशिश की. संकरा रास्ता होने के कारण ट्रेलर को बाहर निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेलर को बाजार से हटवाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका. तूंगा थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने बताया गूगल मेप की सहायता से गलत दिशा में जाने की वजह से ट्रेलर बाजार में फंस गया. क्रेन की सहायता से साइड में करवा दिया गया है. साथ ही यातायात को सुचारू करवा दिया गया है.

पढ़ें :गूगल मैप को फॉलो कर रहे थे हैदराबाद के पर्यटक, नदी में जा गिरे - Google maps - GOOGLE MAPS

उन्होंने बताया कि ट्रेलर चालक को जयपुर से दौसा की ओर जाना था. उसने रास्ता ढूंढने के लिए गूगल मैप्स का सहारा लिया. इस बीच गलती से वह स्टेट हाईवे की बजाए तूंगा कस्बे के बाजार में पहुंच गया. बाजार के संकरे रोड पर ट्रेलर आने के कारण पूरी सड़क अवरुद्ध हो गई. सुबह होते-होते स्थिति और ज्यादा खराब हो गई, क्योंकि बाजार खुलने के समय तक ट्रेलर वहां फंसा रहा.

बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को सड़क से हटवाकर साइड में करवाया और यातायात को सुचारू किया जा सका. व्यापारी मंडल के सदस्य जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही ट्रेलर फंसा हुआ था. ट्रेलर सीमेंट की कट्टों से भरा हुआ था. पुलिस मौके पर आकर दो क्रेन कि सहायता से दुपहिया वाहन जाने के लिए रास्ता चालू करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details