बस्सी (जयपुर): आधुनिक तकनीक कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन सकती है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार सुबह तूंगा कस्बे में देखने को मिला. यहां एक ट्रेलर गूगल लोकेशन के भरोसे चलते हुए गलती से स्टेट हाईवे को छोड़कर मुख्य बाजार में घुस गया. ट्रेलर तूंगा कस्बे के संकरे बाजार में पहुंच गया, इस दौरान दुकानों के आगे खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को निकालने की कोशिश की. संकरा रास्ता होने के कारण ट्रेलर को बाहर निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेलर को बाजार से हटवाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका. तूंगा थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने बताया गूगल मेप की सहायता से गलत दिशा में जाने की वजह से ट्रेलर बाजार में फंस गया. क्रेन की सहायता से साइड में करवा दिया गया है. साथ ही यातायात को सुचारू करवा दिया गया है.