झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यहां के लोग शॉपिंग मॉल से करते हैं ड्राई फ्रूट्स और कॉस्मेटिक्स की चोरी, लगा दिया 15 लाख का चूना - THEFT IN SHOPPING MALL

पलामू के एक शॉपिंग मॉल में पिछले एक साल में 15 लाख की चोरी हो गई. सीसीटीवी के जरिए इस मामले का खुलासा हुआ.

goods-worth-rs-15-lakh-stolen-from-shopping-mall-in-palamu
मेदिनीनगर थाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 2:15 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 4:34 PM IST

पलामू:देश के एक नामी शॉपिंग मॉल से ग्राहकों ने 15 लाख के सामानों की चोरी कर ली है. ग्राहकों ने ड्राई फ्रूट, कॉस्मेटिक, डियो समेत अन्य चीजें चोरी किए हैं. शॉपिंग मॉल में मार्च 2024 से जनवरी 2025 के बीच ऑडिट करवाया गया था. इसी ऑडिट में 15 लाख की सामग्री गायब मिले थे. इस मामले में कंपनी ने मॉल के सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें ग्राहकों द्वारा चोरी के मामले को पकड़ा गया. घटना को लेकर शॉपिंग मॉल की तरफ से मेदिनीनगर टाउन में अज्ञात ग्राहकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

कंपनी के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. एक बड़े शॉपिंग मॉल में यह घटना हुई है. कंपनी के ऑडिट में पाया गया है कि ग्राहक बड़ी संख्या में ड्राई फ्रूट, कॉस्मेटिक, डियो अपने साथ ले गए और बिलिंग नहीं करवाए हैं. मेदिनीनगर टाउन के रेडमा बाइपास रोड के इलाके में यह मॉल है, जो देश के ब्रांडेड मॉल में से एक है- देवव्रत पोद्दार, थाना प्रभारी, मेदिनीनगर टाउन

कंपनी के प्रवीण कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हुई है. मामले की जांच के बाद मुकदमा करवाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मॉल के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.

कई लोगों पर लग चुका है फाइन

पहले भी मॉल में चोरी करने के दौरान कुछ लोगों को पकड़ा गया है. कंपनी के द्वारा संबंधित लोगों पर फाइन भी किया गया है. यह फाइन छह से सात हजार रुपये तक लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:शिकंजे में साइबर ठग, बैंक मैनेजर के खाते से उड़ाए थे 23 लाख

ये भी पढ़ें:कल्याण विभाग के बैंक खाता से लाखों रुपए गायब! जानें, कैसे हुई अवैध निकासी

Last Updated : Jan 7, 2025, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details