बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झाझा में बेपटरी मालगाड़ी के बाद बहाल हुई ट्रेनों की रफ्तार, घंटो रूकी रही थी ट्रेनें - GOODS TRAINS DERAILED

झाझा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी. गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया था. अब ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.

goods trains derailed
मालगाड़ी बेपटरी हुई. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 8 hours ago

जमुई: बिहार के झाझा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी. गुरुवार दोपहर 3 बजे के बाद अप रेल लाइन पर जा रही इलेक्ट्रोक मालगाड़ी झाझा-जसीडीह रेलवे स्टेशन के बीच सिमुलतला रेलवे स्टेशन को क्रॉस करने के बाद झाझा रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले बेपटरी हो गई थी. ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था. रेलवे के कर्मचारियों ने इसे पूरी तरह दुरुस्त कर लिया. अब ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से हो गया.

ट्रेनों का परिचालन बाधितः रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. देवघर-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन को नरगंजो स्टेशन के पास रुकना पड़ा था. घंटों परिचालन बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार 3 बजे के बाद घटी घटना देर शाम 8.30 बजे परिचालन सामान्य हो सका. इस दौरान यात्री परेशान रहे. वही रेलकर्मी पटरी को दुरुस्त कर रेल परिचालन जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे.

यात्रियों को बिस्किट और पानी बांटेः टाटा-बक्सर एक्सप्रेस घोड़पारन रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई. हावड़ा-देहरादून, कुंभ एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस, कोलकाता गोरखपुर, पूर्वांचल एक्सप्रेस, सियालदह बलिया एक्सप्रेस सहित अप लाइन की कई गाड़ियां प्रभावित हुई. घंटों परिचालन ठप रहा. धोड़पारन और नरगंजो रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों के यात्रियों के बीच रेल कर्मियों ने मुफ्त बिस्किट और पानी बांटा. घटना के बाद दानापुर डीआरएम भी मौके पर पहुंचे थे.

"गुरुवार शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी. कल बीते रात ही पटरी को दुरुस्त कर लिया गया था. झाझा रेलवे स्टेशन के पास अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है."-रविकांत मथुरी, ASM झाझा

इसे भी पढ़ेंःBihar Train Accident : बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी, बड़ा हादसा होने से टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details