चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने डिंडीगुल जिले के एक निजी अस्पताल में आग लगने से हुई छह लोगों की मौत पर शुक्रवार को शोक जताया. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
सीएम स्टालिन ने इस घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई. बता दें कि मृतकों में एक नाबालिग बच्ची भी है, जबकि दो मृतक थेनी जिले के रहने वाले थे.
एक बयान में स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री जन राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जो गंभीर रुप से झुलस गए हैं और जिनका सघन चिकित्सा कक्ष में इलाज किया जा रहा है, उनको एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा मामूली रूप से झुलसे व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे.
सीएम ने निर्देश दिया है कि आसपास के सरकारी एवं निजी हास्पिटलों में जिन लोगों को भर्ती कराया गया है, उनका अच्छा इलाज कराया जाए. वहीं डिंडीगुल में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी तीन लोगों का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि गुरुरवार रात में करीब 9.30 बजे निजी अस्पताल में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी. इन लोगों लिफ्ट में बेहोशी की स्थिति में मिले थे. हालांकि बाद में अस्पताल के चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Fire: तमिलनाडु के डिंडीगुल के निजी अस्पताल में लगी आग, मासूम समेत सात की मौत