मधुबनी:बिहार के मधुबनी में लोगों का 8 साल का इंतजार खत्म होने वाला है. जिले के झंझारपुर लाख रेलखंड पर रविवार को लौकहा रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी पहुंची. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मालगाड़ी के पहुंचने से लोगों में यात्री ट्रेनों के आने की भी उम्मीद जगी है.
8 साल से चल रहा आमान परिवर्तन: दरअसल 8 वर्षों से लाख झंझारपुर रेलखंड पर आमान परिवर्तन के बाद कार्य चल रहा है और लोगों को मालगाड़ी पहुंचने से दूसरी यात्री ट्रेनों के चलने की आस जगी है. मार्च महीने तक हर हाल में ट्रेन सेवा चालू कर देने की उम्मीद जताई जा रही है.
लोकसभा चुनाव को लेकर काम में तेजी:दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, तेजी गति से काम किया जा रहा है. बीते साल 2023 में पूर्व रेल महाप्रबंधक अनिल प्रसाद खंडेलवाल्या ने निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को काम को जल्द पूरा करने के साथ जरूरी निर्देश दिए थे. जिसके बाद तेजी से कार्य किया जा रहा है. मालगाड़ी के पहुंचने से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही यात्री ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी.