जबलपुर :शहर के मदन महल स्टेशन पर सोमवार रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि यहां एक मालगाड़ी के ऊपर हाई टेंशन केबल गिरने से उसपर लदे कोयले में चिंगारी भड़क गई पर गनीमत ये रही कि आग ने बड़ा रूप नहीं लिया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. हालांकि, ओएचई लाइन टूट कर गिरने से इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन जरूर प्रभावित हो गया है.
मालगाड़ी के कोयले से उठा धुआं
रेलवे के मुताबिक मदन महल स्टेशन पर ये घटना सोमवार रात 9:30 बजे की है. हाईवोल्टेज और मालगाड़ी से मिली अर्थिंग के कारण कोयले से धुआं उठने लगा. हालांकि, घटना के दौरान मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर कोई भी यात्री नहीं था इसलिए किसी जनहानि की संभावना नहीं थी ज्यादातर यात्री प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर चार पर थे और दोनों पर ही यात्री गाड़ियां खड़ी हुई थी.
मालगाड़ी में लदे कोयले से उठता धुआं (Etv Bharat) मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई लेकिन फायर ब्रिगेड की जरूरत नहीं पड़ी और चिंगारी धीरे-धीरे शांत हो गई. इस घटना को लेक जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, '' मौके पर रेलवे का राहत वाहन पहुंच गया है इसके साथ ही इस प्लेटफार्म को छोड़कर दूसरे प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा.''
मालगाड़ी के कोयले से उठा धुआं (Etv Bharat) करंट फैलने का था खतरा
वहीं घटना की सूचना लगते ही मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे भी प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और भीड़ को अलग किया. थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से यह जानकारी मिली थी. हालांकि आग की दुर्घटना बड़ी नहीं है लेकिन पावर सप्लाई के वायर से करंट फैलने की संभावना थी इस वजह से एहतियातन सभी को मौके से हटाया गया है.