देहरादून: राज्य में एनसीसी कैडेट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यहां कॉलेजों और स्कूलों में एनसीसी कैडेट्स को जल्द ही बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलने लगेगा. राज्य सरकार ने एनसीसी कैडेट्स के लिए धुलाई और पॉलिश भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय ले लिया है. जिस पर जल्द ही शासनादेश होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके तहत कैडेट्स को वर्दी की धुलाई और बूट पॉलिश के लिए 41 रुपए का भत्ता दिया जाएगा. अब तक प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स को मात्र ₹10 ही भत्ते के रूप में दिया जा रहा है. फिलहाल विभागीय अधिकारियों को एनसीसी कैडेट्स के भत्ते में बढ़ोतरी के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. इसके बाद कागजी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जल्द ही इस पर आदेश जारी होने की उम्मीद है.
काफी लंबे समय से एनसीसी कैडेट्स के भत्तों में बढ़ोतरी की जरूरत महसूस की जा रही थी लेकिन इस पर सरकार स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया जा पा रहा था. अब बेहद कम वर्दी और पॉलिश भत्ते को देखते हुए सरकार ने इस पर जल्द से जल्द आदेश करने के लिए कह दिया है. उच्च शिक्षा एवं विद्यालय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एनसीसी कैडेट की समस्याओं पर विस्तार से बातचीत करते हुए अधिकारियों को भत्तों को लेकर जल्द एनसीसी कैडेट्स को लाभ दिए जाने के लिए निर्देश दिए हैं.