हरियाणा

haryana

हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, 36000 सरकारी पदों पर जल्द होगी भर्ती - Government Job in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 15, 2024, 10:41 PM IST

Thirty six thousand more vacancies to be filled in Haryana : हरियाणा के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशख़बरी है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान करते हुए है कि हरियाणा में जल्द ही 36000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बीजेपी सरकार पहले ही योग्यता के आधार पर युवाओं को 1.44 लाख नौकरी दे चुकी है.

Good news for the youth of Haryana there will be recruitment on 36000 government posts says Haryana CM Nayab singh saini
हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र :हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं को साधने के लिए मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है.

36,000 खाली पदों पर होगी भर्ती :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही 36,000 खाली पदों को भरने वाली है. बीजेपी सरकार पहले ही योग्यता के आधार पर युवाओं को 1.44 लाख नौकरियां दे चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने आउटसोर्सिंग सेवाओं और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम करने वाले 1.20 लाख कर्मचारियों के लिए नौकरी सुरक्षित करने का काम किया है. शिक्षा पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि राज्य में 76 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 32 महिला कॉलेज शामिल हैं. सैनी ने कहा, "लड़कियों को स्नातकोत्तर स्तर तक मुफ्त शिक्षा दी जाती है. साथ ही विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली 5,105 बेटियों को शिक्षा के लिए कुल 20.28 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है, जिसमें हरियाणा सरकार पांच प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी दे रही है. सैनी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों को भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद और सरकारी नौकरियां प्राप्त करने के मुद्दों से मुक्ति दिलाई है.

2 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य :उन्होंने आगे बोलते हुए कहा है कि महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए एक तिहाई राशन डिपो महिलाओं को आवंटित किए गए हैं. सैनी ने कहा कि राज्य ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए दो लाख महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 62,000 महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य है. हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का काम किया है.

पेंशन बढ़ाई गई :सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जुलाई से स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं के लिए पेंशन बढ़ाकर 40,000 रुपये प्रति माह कर दी है. साथ ही हरियाणा सरकार की सीधी भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया गया है. हरियाणा सरकार ने 'हरियाणा एक-हरियाणवी एक' के सिद्धांत के साथ हर क्षेत्र में समान विकास सुनिश्चित किया है. हर जिले को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने के लिए 20 नए राष्ट्रीय राजमार्गों की घोषणा की गई है, जिनमें से नौ पर काम पूरा हो चुका है. पिछले 10 सालों में 1,350 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए 40,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत ने जो छह पदक जीते उनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते. उन्होंने कहा, कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी शामिल थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खिलाड़ियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने के लिए खेल के बुनियादी ढांचे का विकास कर रहे हैं

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने किया बड़ा ऐलान (Etv Bharat)

NHM कर्मचारियों से बातचीत जारी :वहीं पिछले 20 दिन से लगातार हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी लगातार उनसे बातचीत जारी है और उनकी समस्याओं का हल निकालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एनएचएम योजना केंद्र सरकार के साथ ऑडिट होती है. उनके साथ भी सलाह की जा रही है. निश्चित तौर पर ही उनकी समस्याओं का हल निकाला जाएगा. हम एक-एक करके सभी की समस्याओं को हल करने का काम कर रहे हैं, जैसे हमने कच्चे कर्मचारियों की 58 वर्ष तक जॉब सुरक्षित कर दी है. बिना पर्ची बिना खर्ची के प्रदेश में नौकरी दी जा रही है. इसके साथ-साथ हमने हरियाणा के किसानों के लिए भी कहीं योजनाएं चलाई हुई हैं. हाल ही में किसानों के लिए बोनस देने का ऐलान भी सरकार ने किया है. इस बार बरसात कम हुई है जिसके चलते किसानों को कोई नुकसान ना हो, उसकी भरपाई करने के लिए भी सरकार आर्थिक मदद दे रही है.

36000 सरकारी पदों पर होगी भर्ती (Etv Bharat)

विपक्ष ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया :वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है, जिससे प्रदेश को नुकसान उठाना पड़ा है. अब प्रदेश की जनता विपक्ष को समझ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद की राजनीति को खत्म किया है और अब पूरे देश में एक समान विकास हो रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :बारिश के दौरान ऐसे करें AC का इस्तेमाल, मिलेगी जबर्दस्त कूलिंग, बिल भी हो जाएगा धड़ाम

ये भी पढ़ें :"लाइफ आफ्टर डेथ", चंडीगढ़ में 3 साल की कंचन के अंगदान से मरीज़ों को मिला जीवनदान

ये भी पढ़ें :आज़ादी पर तिरंगा नहीं फहरा सके AAP के नेता, जानिए क्या है पूरा मामला ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details