कुरुक्षेत्र :हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं को साधने के लिए मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है.
36,000 खाली पदों पर होगी भर्ती :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही 36,000 खाली पदों को भरने वाली है. बीजेपी सरकार पहले ही योग्यता के आधार पर युवाओं को 1.44 लाख नौकरियां दे चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने आउटसोर्सिंग सेवाओं और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम करने वाले 1.20 लाख कर्मचारियों के लिए नौकरी सुरक्षित करने का काम किया है. शिक्षा पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि राज्य में 76 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 32 महिला कॉलेज शामिल हैं. सैनी ने कहा, "लड़कियों को स्नातकोत्तर स्तर तक मुफ्त शिक्षा दी जाती है. साथ ही विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली 5,105 बेटियों को शिक्षा के लिए कुल 20.28 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है, जिसमें हरियाणा सरकार पांच प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी दे रही है. सैनी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों को भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद और सरकारी नौकरियां प्राप्त करने के मुद्दों से मुक्ति दिलाई है.
2 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य :उन्होंने आगे बोलते हुए कहा है कि महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए एक तिहाई राशन डिपो महिलाओं को आवंटित किए गए हैं. सैनी ने कहा कि राज्य ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए दो लाख महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 62,000 महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य है. हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का काम किया है.
पेंशन बढ़ाई गई :सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जुलाई से स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं के लिए पेंशन बढ़ाकर 40,000 रुपये प्रति माह कर दी है. साथ ही हरियाणा सरकार की सीधी भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया गया है. हरियाणा सरकार ने 'हरियाणा एक-हरियाणवी एक' के सिद्धांत के साथ हर क्षेत्र में समान विकास सुनिश्चित किया है. हर जिले को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने के लिए 20 नए राष्ट्रीय राजमार्गों की घोषणा की गई है, जिनमें से नौ पर काम पूरा हो चुका है. पिछले 10 सालों में 1,350 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए 40,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत ने जो छह पदक जीते उनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते. उन्होंने कहा, कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी शामिल थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खिलाड़ियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने के लिए खेल के बुनियादी ढांचे का विकास कर रहे हैं
NHM कर्मचारियों से बातचीत जारी :वहीं पिछले 20 दिन से लगातार हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी लगातार उनसे बातचीत जारी है और उनकी समस्याओं का हल निकालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एनएचएम योजना केंद्र सरकार के साथ ऑडिट होती है. उनके साथ भी सलाह की जा रही है. निश्चित तौर पर ही उनकी समस्याओं का हल निकाला जाएगा. हम एक-एक करके सभी की समस्याओं को हल करने का काम कर रहे हैं, जैसे हमने कच्चे कर्मचारियों की 58 वर्ष तक जॉब सुरक्षित कर दी है. बिना पर्ची बिना खर्ची के प्रदेश में नौकरी दी जा रही है. इसके साथ-साथ हमने हरियाणा के किसानों के लिए भी कहीं योजनाएं चलाई हुई हैं. हाल ही में किसानों के लिए बोनस देने का ऐलान भी सरकार ने किया है. इस बार बरसात कम हुई है जिसके चलते किसानों को कोई नुकसान ना हो, उसकी भरपाई करने के लिए भी सरकार आर्थिक मदद दे रही है.