पंचकूला: ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 7 फरवरी से यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) की टी20 लीग शुरू होगी. खास बात ये है कि इस लीग में शामिल खिलाड़ियों का डोप टेस्ट होगा. ऐसा पहली बार है, जब यूटीसीए की किसी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का डोप टेस्ट करवाया जाएगा. क्रिकेट को बेदाग रखने के मकसद से बीसीसीआई की एजेंसी एंटी डोपिंग टेस्ट करेगी.
खिलाड़ियों का रेंडमली होगा टेस्ट: 7 फरवरी से शुरू होने जा रही शहीद चंद्रशेखर आजाद टी20 मेमोरियल प्रतियोगिता 23 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 6 टीमें विजेता बनने के लिए मैदान पर उतरेगी. लीग के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर रुपेश सिंह ने बताया कि डोप टेस्ट के लिए बीसीसीआई से संपर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि बोर्ड की टीम किसी भी खिलाड़ी को रेंडमली चुनकर डोप टेस्ट के लिए सैंपल सकती है.
पॉजिटिव मिलने पर बोर्ड का सख्त एक्शन: बताया गया कि प्रतियोगिता में खेलने वाले 10 प्रतिशत खिलाड़ियों के सैंपल लिए जा सकते हैं. यूटीसीए का उद्देश्य है कि खिलाड़ी डोपिंग के फेर में नहीं फंसे. यदि कोई खिलाड़ी डोप पॉजिटिव पाया जाता है, तो बोर्ड उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि खिलाड़ी पर बैन भी लगाया जा सकता है. यूटीसीए के प्रेसिडेंट संजय टंडन के अनुसार डोप टेस्ट के साथ एंटी करप्शन यूनिट के पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है. जिनकी यूटीसीए ने विशेष तौर पर बोर्ड के माध्यम से ट्रेनिंग करवाई है.
ये गतिविधियां बर्दाश्त नहीं: लीग में मैच में ऑफिशियल और अंपायर के साथ गलत बर्ताव पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसा करने वाले खिलाड़ी पर जुर्माने के अलावा बैन भी लग सकता है. खिलाड़ियों को मैदान पर खेल की गरिमा का ध्यान रखना होगा. भ्रष्टाचार, मैच फिक्सिंग और बेटिंग पाए जाने पर खिलाड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लीग में खिलाड़ियों को समानता दिखानी होगी. रेस, लिंग, धर्म आदि पर टिप्पणी करने पर खिलाड़ियों को जुर्माना और बैन का सामना करना पड़ सकता है. खिलाड़ियों को लीग के दौरान सोशल मीडिया पर कमेंट करने से बचना है, ताकि खेल और लीग की छवि खराब नहीं हो.
लीग का प्रारूप: 6 टीमों के बीच मुकाबला होगा. कुल 33 मैच खेले जाएंगे. 10 मैच टीमें लीग राउंड में खेलेंगी. 7 फरवरी को टूर्नामेंट शुरू होगा. 23 फरवरी को फाइनल मैच होगा. 6 टीमों में सीनियर श्रेणी से 8 खिलाड़ी, अंडर-23 टीम से 5 खिलाड़ी, अंडर-19 टीम से 2 खिलाड़ी, जूनियर स्तर से 1 खिलाड़ी शामिल हैं.