ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी BJP! केंद्र को भेजे जाएंगे मेयर के नाम, कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा - BJP CORE COMMITTEE MEETING

BJP Core Committee Meeting: पंचकूला में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में हरियाणा निकाय चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई.

BJP Core Committee Meeting
BJP Core Committee Meeting (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2025, 7:14 AM IST

पंचकूला: बुधवार को पंचकूला में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की. बैठक में हरियाणा निकाय चुनाव और संगठन को लेकर चर्चा हुई. भाजपा नेताओं ने बैठक में प्रदेश में 2 मार्च को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. संगठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पार्टी में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों पर भी मंथन किया गया.

हरियाणा निकाय चुनाव पर बीजेपी का मंथन: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बैठक में चुनाव के संबंध में कई फैसले किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 फरवरी तक चलेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर निगम में मेयर, नगर परिषद और नगर पालिका में चेयरमैन के पद के उम्मीदवारों के लिए एक कमेटी गठित की गई है. प्रदेश के जिन जिलों में चुनाव हैं, वहां यह कमेटी चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के नाम 6 और 7 तारीख को लेंगे. कमेटी द्वारा पैनल बनाकर सभी नाम कोर कमेटी के समक्ष प्रस्तावित किए जाएंगे.

हरियाणा निकाय चुनाव पर जानें सीएम नायब सैनी ने क्या कहा (Etv Bharat)

मेयर के नाम केंद्र को भेजे जाएंगे: मुख्यमंत्री नायब सिंह सिंह सैनी ने कहा कि कोर कमेटी द्वारा मेयर के नाम के पैनल बनाकर केंद्र को भेजे जाएंगे. इसके अलावा अन्य सभी निर्णय प्रदेश स्तर पर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं के मद्देनजर जैसे-प्रचार प्रसार को कमेटी का गठन, संकल्प पत्र को बनाने के लिए कमेटी का गठन और चुनाव संचालन समिति, कोर कमेटी के अंदर इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा.

चुनाव संचालन समिति करेगी टिकट का फैसला: मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव लड़ने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अर्जी ली जाएगी. इसके बाद चुनाव संचालन समिति ये फैसला करेगी कि किस उम्मीदवार को टिकट दी जानी है.

पार्टी सिंबल पर नगर निगम व परिषद के चुनाव: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम का चुनाव व नगर पालिका के अध्यक्ष पद और निगम के मेयर पद का चुनाव डायरेक्ट है, जिन्हें पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि वार्डों में होने वाले चुनाव पर बैठक में अंतिम फैसला लिया जाना शेष है कि उन्हें भी पार्टी सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं. हालांकि नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव पार्टी सिंबल पर ही लड़ा जाएगा.

सीएम ने किया चुनाव में जीत का दावा: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि स्थानीय नेता, सांसद, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, विधायक और चुनाव लड़े प्रत्याशी हैं, सभी इस चुनाव में मजबूती के साथ गंभीरता से लगेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है, उसी तर्ज पर निगम और स्थानीय निकाय के चुनावों में भी बड़ी जीत हासिल की जाएगी. सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीते 10 वर्ष में आमजन के लिए सरल और सम व्यवस्था की है और आगामी समय में भी प्रदेश में तेजी से विकास होगा.

'दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय': मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 5 फरवरी 2025 को दिल्ली चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. उन्होंने कहा कि वोटिंग के समय लोगों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोष व्याप्त देखा गया, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से झूठे वादे किए हैं. यही कारण है कि लोग अब 'आप' की सरकार से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में निकाय का चुनावी प्लान तैयार, BJP सिंबल पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस भी रेडी, आखिर किसका होगा बेड़ा पार ? - HARYANA CIVIC ELECTIONS

ये भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव: करनाल में मेयर पद के लिए कांग्रेस और BJP के संभावित उम्मीदवार - KARNAL NAGAR NIGAM ELECTION

पंचकूला: बुधवार को पंचकूला में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की. बैठक में हरियाणा निकाय चुनाव और संगठन को लेकर चर्चा हुई. भाजपा नेताओं ने बैठक में प्रदेश में 2 मार्च को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. संगठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पार्टी में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों पर भी मंथन किया गया.

हरियाणा निकाय चुनाव पर बीजेपी का मंथन: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बैठक में चुनाव के संबंध में कई फैसले किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 फरवरी तक चलेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर निगम में मेयर, नगर परिषद और नगर पालिका में चेयरमैन के पद के उम्मीदवारों के लिए एक कमेटी गठित की गई है. प्रदेश के जिन जिलों में चुनाव हैं, वहां यह कमेटी चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के नाम 6 और 7 तारीख को लेंगे. कमेटी द्वारा पैनल बनाकर सभी नाम कोर कमेटी के समक्ष प्रस्तावित किए जाएंगे.

हरियाणा निकाय चुनाव पर जानें सीएम नायब सैनी ने क्या कहा (Etv Bharat)

मेयर के नाम केंद्र को भेजे जाएंगे: मुख्यमंत्री नायब सिंह सिंह सैनी ने कहा कि कोर कमेटी द्वारा मेयर के नाम के पैनल बनाकर केंद्र को भेजे जाएंगे. इसके अलावा अन्य सभी निर्णय प्रदेश स्तर पर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं के मद्देनजर जैसे-प्रचार प्रसार को कमेटी का गठन, संकल्प पत्र को बनाने के लिए कमेटी का गठन और चुनाव संचालन समिति, कोर कमेटी के अंदर इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा.

चुनाव संचालन समिति करेगी टिकट का फैसला: मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव लड़ने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अर्जी ली जाएगी. इसके बाद चुनाव संचालन समिति ये फैसला करेगी कि किस उम्मीदवार को टिकट दी जानी है.

पार्टी सिंबल पर नगर निगम व परिषद के चुनाव: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम का चुनाव व नगर पालिका के अध्यक्ष पद और निगम के मेयर पद का चुनाव डायरेक्ट है, जिन्हें पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि वार्डों में होने वाले चुनाव पर बैठक में अंतिम फैसला लिया जाना शेष है कि उन्हें भी पार्टी सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं. हालांकि नगर परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव पार्टी सिंबल पर ही लड़ा जाएगा.

सीएम ने किया चुनाव में जीत का दावा: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि स्थानीय नेता, सांसद, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, विधायक और चुनाव लड़े प्रत्याशी हैं, सभी इस चुनाव में मजबूती के साथ गंभीरता से लगेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है, उसी तर्ज पर निगम और स्थानीय निकाय के चुनावों में भी बड़ी जीत हासिल की जाएगी. सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीते 10 वर्ष में आमजन के लिए सरल और सम व्यवस्था की है और आगामी समय में भी प्रदेश में तेजी से विकास होगा.

'दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय': मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 5 फरवरी 2025 को दिल्ली चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. उन्होंने कहा कि वोटिंग के समय लोगों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोष व्याप्त देखा गया, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से झूठे वादे किए हैं. यही कारण है कि लोग अब 'आप' की सरकार से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में निकाय का चुनावी प्लान तैयार, BJP सिंबल पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस भी रेडी, आखिर किसका होगा बेड़ा पार ? - HARYANA CIVIC ELECTIONS

ये भी पढ़ें- हरियाणा निकाय चुनाव: करनाल में मेयर पद के लिए कांग्रेस और BJP के संभावित उम्मीदवार - KARNAL NAGAR NIGAM ELECTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.