अंबाला: संगम नगरी प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. अपार भीड़ के चलते सड़कों पर भारी जाम लगा है. ऐसे में कुछ खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ संगम स्टेशन को बंद कर दिया गया है. जिससे श्रद्धालुओं में कंफ्यूजन सी बनी हुई है. इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अंबाला रेल मंडल DRM विनोद भाटिया ने स्पष्टीकरण दिया है.
संगम स्टेशन बंद होने की खबर अफवाह: अंबाला रेल मंडल DRM विनोद भाटिया ने बताया कि ये सिर्फ अफवाह है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्नान से 1 दिन पहले संगम स्टेशन को टेंपरेरी बंद किया जाता है, क्योंकि ये स्टेशन घाट के मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन इसके लिए किसी भी ट्रेन को कैंसिल नहीं किया जाता और महासंगम में माह घाट के पास लगते 8 स्टेशन पर डायवर्ट कर दिया जाता है.
महाकुंभ के लिए अंबाला से चलाई गई एक्स्ट्रा ट्रेन: अंबाला डीआरएम ने बताया कि रूट डायवर्ट करने से एक तो हादसा होने का डर नहीं रहता और दूसरा श्रद्धालु आराम से अपनी पूरी श्रद्धा के साथ जाकर माह स्नान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अंबाला डिवीजन से भी कहीं एक्स्ट्रा ट्रेन चलाई गई है ताकि श्रद्धालु आराम से जाकर दर्शन कर सकें और इस महा स्नान का लाभ उठा सके.