नई दिल्ली :दीपावली के बाद दिल्ली में यूपी और बिहार के रहने वाले लोग छठ महापर्व की तैयारी में जुट गए है. त्योहार पर अपने गांव शहर पहुंचने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. भारतीय रेल ने भी यूपी बिहार जाने वाले लोगों को लिए विशेष तैयारी कर रखी है. इसी कड़ी में रेलवे की तरफ से आज 68 ट्रेनें चलाई जा रही है जो उत्तर प्रदेश और बिहार को जाएंगी. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. इनमें से कई ट्रेनें दिल्ली से चलेगी और कई ट्रेनें गुजरात, हरियाणा और पंजाब से चलेगी, जो दिल्ली के रास्ते उत्तर प्रदेश और बिहार को जाएंगी. यात्री इन ट्रेनों में सफर कर आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में लोग दीपावली से पहले ही घर चले गए, जिससे वह दीपावली का पर्व भी अपने परिवार के साथ मना सकें. लेकिन भीड़ के चलते बड़ी संख्या में अभी भी लोग दीपावली पर घर नहीं जा सके, लेकिन अब वह छठ पर घर जाएंगे. यात्रियों की इसी भीड़ को देखकर रेल ने यात्रियों के लिए कई ऐहतियाती कदम उठाएं हैं.
7000 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें:उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा 7000 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाने का फैसला किया है. इसके तहत उत्तर रेलवे द्वारा दिनांक 01 नवम्बर को भी बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों में जनरल कोच भी लगाए गए हैं. ऐसे में जिन यात्रियों के पास आरक्षित टिकट नहीं है वह इन कोच में सफर कर अपने घर पहुंच सकते हैं.