चंडीगढ़: नायब सैनी मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट की पहली बैठक चंडीगढ़ में हुई. चुनाव आचार संहिता के कारण कई चीजों पर पाबंदी लगी हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आचार संहिता के कारण किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी. पानी, बिजली के साथ फसलों की खरीद भी तय समय पर शुरू हो जाएगी. नायब सैनी ने खुद मंत्रियों के कमरे में जा कर उन्हें बधाई दी और पदभार ग्रहण कराया.
किसानों के लिए राहत: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. गेहूं की खरीद होगी साथ ही सरसों की खरीद भी 26 मार्च से शुरू हो जाएगी. मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं. लोडिंग, अनलोडिंग, पानी की कमी जैसी मुद्दों पर अधिकारियों को ध्यान रखने की हिदायत दी गयी है. सीएम ने कहा कि पानी और बिजली की राज्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
95 दिन का रोडमैप तैयार: सीएम नायब सैनी ने कहा कि "चार जून को आचार संहिता हट जाएगी, उसके बाद हमारी सरकार के पास 95 दिन बचेंगे काम करने के लिए. इन दिनों के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है. इन दिनों में कैसे काम करना है, इस पर मंत्रियों के साथ चर्चा की गयी". हरियाणा में संभवत: नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे .इसलिए नायब सैनी सरकार आचार संहिता हटने के बाद बचे दिनों के लिए काम की रुपरेखा तैयार करने में लग गयी है.